धुनाई: समाजसेवियों ने ठग की पिटाई कर किया पुलिस के हवाले
दिव्यांग सर्टिफिकेट दिलाने के नाम पर खाते से निकाले थे हजारों रुपए
डिजिटल डेस्क, अमरावती। जिला अस्पताल से ऑनलाइन दिव्यांग सर्टिफिकेट निकालने का झांसा देते हुए ग्राम बेलोरा निवासी चंद्रशेखर पवार से 2 हजार रुपए लिए और उनके मोबाइल से ही अपने फोन पर 32 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। मंगलवार को कुछ समाजसेवियों ने ठगबाज उमेर मिर्जा को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर उसे कोतवाली पुलिस के हवाले किया गया। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी उमेर मिर्जा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।
दो हजार में ऑनलाइन सर्टिफिकेट बनाने का झांसा : ग्राम बेलोरा निवासी चंद्रशेखर पवार कुछ दिन पहले जिला अस्पताल में दिव्यांग प्रमाणपत्र बनाने के लिए आए थे। लेकिन डॉक्टर उपलब्ध न होने से वे वापस गांव लौट रहे थे। इस समय एजेंट उमेर मिर्जा ने चंद्रेशखर पवार का रोककर दो हजार रुपए में ऑनलाइन सर्टिफिकेट बनाने का झांसा दिया था। दूसरे दिन लगातार फोन करते हुए चंद्रशेखर को जिला अस्पताल बुलाया।
उससे पहले 2 हजार रुपए लिए। जिसके दो दिन बाद फिर अस्पताल में बुलाकर चंद्रशेखर का मोबाइल अपने हाथ में लिया और ऑनलाइन प्रमाणपत्र आया या नहीं देखने के बहाने से उनके खाते से 32 हजार रुपए अपने खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए। जिसके बाद बड़ी चालाकी से मोबाइल से मैसेज डिलिट कर दिया। चंद्रशेखर ने जब एटीएम में जाकर खाते का बैलेंस चेक किया तो उसके खाते से 32 हजार रुपए विड्राल करने का पता चला।