रास्ते का सर्वे करने गए सहायक अभियंता से मारपीट
सड़क पर कर रहे थे खुदाई, पूछताछ करने पर गालीगलौच
डिजिटल डेस्क, अमरावती। सड़क किनारे खुदाई का कार्य कर रहे लोगों से पूछताछ करने पर लोकनिर्माण विभाग के सहायक अभियंता श्रेयस शर्मा से मारपीट करने वालों पर मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार श्रेयस सुबह बडनेरा के माेगरा मार्ग पर निर्मित रास्ते की जांच करने गए थे। लेकिन सड़क किनारे खुदाई का कामकाज दिखाई देने पर पूछताछ की। तो आरोपी गोविंद चव्हाण ने सहायक अभियंता के साथ गालीगलौच कर मारपीट कर दी। बडनेरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
रुख्मिणी नगर निवासी श्रेयस शर्मा लोकनिर्माण विभाग में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत हैं। बडनेरा थाना क्षेत्र के माेगरा साइट पर सर्वे करने के लिए सोमवार की सुबह निकले थे। भानखेडा, पलसखेड में सर्वे करने के बाद मोगरा पहुंचे। सडक को लगकर खुदाई का कामकाज चल रहा था। पास के एक खेत में काम कर रहे मजदूर और मालिक गोविंद चव्हाण से पूछताछ की तो गोविंद ने कहा कि पूछनेवाले तुम कौन हो तब श्रेयस शर्मा ने अपना परिचय दिया। तब गोविंद ने बताया कि खेत में पानी रुकने के लिए बांध बना रहा हूं। जिसकी अनुमति नहीं ली गई थी और लोकनिर्माणकार्य विभाग की जगह पर काम करने से श्रेयस शर्मा ने तुरंत काम को रोकने के लिए कहा। लेकिन गोविंद चव्हाण ने सहायक अभियंता श्रेयस शर्मा के साथ मारपीट की, मामला बडनेरा थाने पहुंचा। श्रेयस शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने गोविंद चव्हाण के खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा डालने के चलते धारा 353 के तहत मामला दर्ज कर लिया।