Recruitment: AIIMS पटना ने मांगे नर्सिंग ऑफिसर के लिए आवेदन, यहा देखें डिटेल

Recruitment: AIIMS पटना ने मांगे नर्सिंग ऑफिसर के लिए आवेदन, यहा देखें डिटेल

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-11 18:56 GMT
Recruitment: AIIMS पटना ने मांगे नर्सिंग ऑफिसर के लिए आवेदन, यहा देखें डिटेल

डिजिटल डेस्क। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड साइंसेस, पटना ने नर्सिंग ऑफिसर (स्टाफ नर्स ग्रेड 2) के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। जो भी कैंडिडेट्स AIIMS, पटना में नौकरी करने के इच्छुक हैं, वे 12 फरवरी, 2020 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इन पदों की आवेदन प्रक्रिया शनिवार यानी 11 जनवरी से शुरू हो गई है। कैंडिडेट्स का सेलेक्शन, रिटन और स्किल टेस्ट पर आधारित होगा।

पद और पदों की संख्या :
कुल पदों की संख्या 206 हैं, जिनमें से 185 पद महिलाओं के लिए और 21 पद पुरुषों के लिए हैं।

 SC  36
 ST  15
 OBC  54
 EWS  20
 UR  81

महत्वपूर्ण तिथियां :

  • ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभ तिथि : 11 जनवरी, 2020
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 12 फरवरी, 2020
आवेदन फीस :
 
 SC / ST / EWS  1200 रुपए
 OBC / General  1500 रुपए
आयु सीमा :
  • 21 वर्ष से 30 वर्ष तक
  • एज रिलेक्सेश 
 SC / ST  5 वर्ष
 OBC

 3 वर्ष

 PwD  10 वर्ष
 PwD + OBC  13 वर्ष
 PwD + SC / ST  15 वर्ष

शैक्षणिक योग्यता :

  • इंडियन नर्सिंग काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी इंस्टीट्यूट या यूनिवर्सिटी से B.Sc नर्सिंग या B.Sc (ओनर्स) नर्सिंग
या
  • इंडियन नर्सिंग काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी इंस्टीट्यूट या यूनिवर्सिटी से B.Sc (पोस्ट सर्टिफिकेट) या पोसेट बेसिक B.Sc नर्सिंग (नोट : इंडियन नर्सिंग काउंसिल से या स्टेट नर्सिंग काउंसिल से रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।)
या
  • इंडियन नर्सिंग काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी इंस्टीट्यूट या यूनिवर्सिटी से GNM में डिप्लोमा। इसके साथ ही कम से कम 50 बैड के हॉस्पिटल से 2 वर्ष का पोस्ट क्वालिफिकेशन अनुभव होना चाहिए (नोट : इंडियन नर्सिंग काउंसिल से या स्टेट नर्सिंग काउंसिल से रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।)

महत्वपूर्ण लिंक :

 नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए

 यहां क्लिक करें 

 वेबसाइट पर जाने के लिए

 यहां क्लिक करें 

 आवेदन करने के लिए

 यहां क्लिक करें 

इससे अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स, आधिकारी वेबसाइट https://aiimspatna.org/index.php पर लॉग इन कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News