सरकारी नौकरी: पटवारी के पदों पर निकली भर्तियां, 5 अगस्त तक करें अप्लाई

सरकारी नौकरी: पटवारी के पदों पर निकली भर्तियां, 5 अगस्त तक करें अप्लाई

Bhaskar Hindi
Update: 2021-07-09 09:41 GMT
सरकारी नौकरी: पटवारी के पदों पर निकली भर्तियां, 5 अगस्त तक करें अप्लाई

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। अगर आप राज्य सरकार की नौकरी पाना चाहते है और लंब वक्त से इसकी तैयारी कर रहे है। तो, समझ लीजिए आपका इंतजार खत्म हुआ। क्योंकि, उत्तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन यानि कि UKSSSC ने पटवारी और लेखपाल की भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कुल 513 पदों पर कैंडिडेट्स की नियुक्ति की जाएगी। अगर आप फार्म अप्लाई करना चाहते हैं तो, 5 अगस्त तक एप्लीकेशन भर दें। 

जानकारी विस्तार से

  • कहा निकली भर्तियां - उत्तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन यानि कि UKSSSC 

कितने पदों पर निकली भर्तियां - 513

  • पटवारी- 366
  • लेखपाल- 147

योग्यता 

  • सभी कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।
  • ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट देखें।

उम्र

  • पटवारी के पदों के लिए कम से कम- 21 साल 
  • ज्यादा से ज्यादा -  28 साल 
  • लेखपाल के लिए कम से कम - 21 साल
  • ज्यादा से ज्यादा -  35 साल 

तारीख

  • आवेदन देने की शुरुआत - 22 जून 2021
  • अंतिम तारीख - 5 अगस्त 2021
  • परीक्षा की तारीख -21 नवंबर (संभावित)

सिलेक्शन प्रोसेस

  • लिखित परीक्षा 
  • फिजिकल टेस्ट 
  • ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

ऑफिशियल वेबसाइट -  sss.uk.gov.in 

Tags:    

Similar News