सरकारी नौकरी: SBI ने निकाली बंपर भर्तियां, 26 जुलाई आवेदन की अंतिम तारीख
सरकारी नौकरी: SBI ने निकाली बंपर भर्तियां, 26 जुलाई आवेदन की अंतिम तारीख
Bhaskar Hindi
Update: 2021-07-07 09:05 GMT
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। अगर आपने ग्रेजुएशन कंप्लीट कर लिया है और सरकारी नौकरी पाना चाहते है तो, इससे अच्छा अवसर आपके पास नहीं हो सकता। दरअसल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानि कि SBI ने अप्रेंटिस के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जिसके जरिए लगभग 6100 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। हालांकि, फार्म अप्लाई करने की अंतिम तारीख 6 जुलाई है।
जानकारी विस्तार से
- कहा निकली भर्तियां - स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानि कि SBI
- कितने पदों पर निकली भर्तियां - 6100
योग्यता
- ग्रेजुएशन की डिग्री
- ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट देखें।
उम्र
- कैंडिडेट्स की उम्र कम से कम 20 साल
- ज्यादा से ज्यादा 28 साल
- उम्र में छूट से जुड़ी जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
जरुरी तारीख
- आवेदन देने की शुरुआती तारीख - 6 जुलाई 2021
- आवेदन देने की अंतिम आखिरी तारीख - 26 जुलाई 2021
सिलेक्शन प्रोसेस
- ऑनलाइन लिखित परीक्षा
ऑफिशियल वेबसाइट
https://www.sbi.co.in/documents/77530/11154687/05072021_SBI+-+APPRENTICE+Advt+for+Website.pdf/a0848159-437c-7030-d6f8-35fc6a6e737e?t=1625485316792?ref=inbound_article