पंजाब एंड सिंध बैंक होने जा रही भर्तियां, जानें पूरी डिटेल

पंजाब एंड सिंध बैंक होने जा रही भर्तियां, जानें पूरी डिटेल

Bhaskar Hindi
Update: 2019-09-24 08:09 GMT
पंजाब एंड सिंध बैंक होने जा रही भर्तियां, जानें पूरी डिटेल

डिजिटल डेस्क। पंजाब एंड सिंध बैंक में कई पदों पर भर्तियां होने जा रही है। बैंक ने इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा। चयनित उम्मीदवारों को मासिक एक लाख से दो लाख रुपए सैलरी मिलेगी। इच्छुक अभ्यर्थी 10 अगस्त 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े।

महत्वपूर्ण तिथियां :
ऑनलाइन आवेदन करने की आरंभ तिथि - 29 सितंबर 2019
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 10 अक्टूबर 2019

पद का नाम कुल पद शैक्षणिक योग्यता आयु सीमा

एजीएम-कानून (SMGS-V)

1
अनुभव के साथ डिग्री (कानून)
35-45 वर्ष

कंपनी सचिव (SMGS-IV)

1 अनुभव के साथ स्नातक
 
30-40 वर्ष

राजभाषा अधिकारी (SMGS-IV)

1 अनुभव के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन 30-40 वर्ष

लॉ मैनेजर (MMGS-II)

10 अनुभव के साथ डिग्री (कानून) 25-35 वर्ष

फायर सेफ्टी ऑफिसर (MMGS-II)

1 अनुभव के साथ बीई/बी.टेक
 
25-35 वर्ष

सिक्योरिटी ऑफिसर (MMGS-II)

15 अनुभव के साथ स्नातक 25-35 वर्ष

एग्रीक्लचर फिल्ड ऑफिसर (JMGS-I)

50 अनुभव के साथ स्नातक 20-30 वर्ष
सीए (JMGS-I) 50 सीए 20-30 वर्ष

सॉफ्टवेयर डेवलपर/आईटी प्रोग्रामर (JMGS-I)

30 अनुभव के साथ डिग्री (इंजीनियरिंग)
 
20-30 वर्ष

राजभाषा अधिकारी (JMGS-I)

5 अनुभव के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन 20-30 वर्ष

टेक्निकल ऑफिसर (सिविल) (JMGS-I)

2 डिग्री (सिविल इंजीनियरिंग) 20-30 वर्ष

टेक्निकल ऑफिसर (इलेक्ट्रिकल) (JMGS-I)

2 डिग्री (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) 20-30 वर्ष

कैसे करें आवेदन :

इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://www.psbindia.com/# पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

Tags:    

Similar News