बोर्ड परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ी, 15 अगस्त तक कर सकते है अप्लाई

मध्यप्रदेश बोर्ड परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ी, 15 अगस्त तक कर सकते है अप्लाई

Bhaskar Hindi
Update: 2021-08-11 10:42 GMT
बोर्ड परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ी, 15 अगस्त तक कर सकते है अप्लाई

डिजिटल डेस्क,भोपाल। मध्य प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जाने वाली हाई स्कूल ,हायर सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी व्यावसायिक परीक्षा 2021 की विशेष परीक्षा में आवेदन देने की तारीख बढ़ गई है। अब कैंडिडेट्स 15 अगस्त तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। पहले आवेदन की अंतिम तारीख 10 अगस्त थी। 

बता दें कि, माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी व्यावसायिक परीक्षा के परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थी या जिनका परिणाम अनुपस्थित दर्शाते हुए घोषित किया गया था, ऐसे परीक्षार्थियों के लिए एक सितंबर से 25 सितंबर के बीच विशेष परीक्षा आयोजित की जा रही है।

इस विशेष परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए परीक्षार्थियों को 1 अगस्त से 10 अगस्त के बीच एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने की सुविधा दी गई है। ऑनलाइन पंजीयन करने वाले छात्र जो किसी कारण से इस परीक्षा में सम्मिलित नहीं होना चाहते हैं, वो 11 से 15 अगस्त तक एमपी ऑनलाइन के माध्यम से अपना पंजीयन निरस्त भी कर सकते हैं।


 

Tags:    

Similar News