JEE MAINS 2020 : छात्रों को मिला 10 अक्टूबर तक आवेदन करने का मौका
JEE MAINS 2020 : छात्रों को मिला 10 अक्टूबर तक आवेदन करने का मौका
Bhaskar Hindi
Update: 2019-10-01 10:25 GMT
डिजिटल डेस्क। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जनवरी में होने वाली जेईई मेन्स परीक्षा के लिए आवेदन तारीख बढ़ा दी है। छात्र अब 10 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले 30 सितंबर आखिरी तारीख थी। जो छात्र आवेदन नहीं कर पाएं हैं वे आधिकारिक वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 6 से 11 जनवरी 2020 को होगा। परीक्षा के एडमिट कार्ड 6 दिसंबर 2019 को जारी हो जाएंगे।
होगा दो एग्जाम
- जेईई मेन्स एग्जाम साल में दो बार होता है। पहला फेज का एग्जाम जनवरी और दूसरे फेज की परीक्षा अप्रैल माह में होंगी। दूसरे फेज के रजिस्ट्रेशन 7 फरवरी से 7 मार्च 2020 के बीच होंगे। परीक्षा 9 से 13 अप्रैल तक आयोजित होगी।
ऐसे करें आवेदन
- उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल https://jeemain.nta.nic.in वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर जेईई मेन्स 2020 लिंक पर क्लिक करें।
- नया पेज ओपन होते ही उसमें डिटेल्स भरकर लॉग इन करें।
- एक नया फॉर्म खुलेगा जिसे ध्यान से पढ़कर भरे।
- आखिरी में पेमेंट कर सबमिट कर दें।