सरकारी नौकरी: डाक सेवक के 1000 से ज्यादा पदों पर भर्ती, जल्दी करें, 14 जुलाई है अंतिम तारीख
सरकारी नौकरी: डाक सेवक के 1000 से ज्यादा पदों पर भर्ती, जल्दी करें, 14 जुलाई है अंतिम तारीख
Bhaskar Hindi
Update: 2021-07-14 04:18 GMT
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और डाक विभाग के जाने के इच्छुक हैं तो, ये खबर आपके काम की है। बिहार पोस्टल सर्कल ने GDS के 1940 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन कई दिनों पहले ही जारी कर दिया था, जिसमें आवेदन देने की अंतिम तारीख आज यानि कि 14 जुलाई 2021 है। इसलिए अगर आप इन पदों के लिए योग्य कैंडिडेट्स हैं तो आज ही भरें ग्रामीण डाक सेवक का एप्लीकेशन फॉर्म।
जानकारी विस्तार से
- कहा निकली भर्तियां - बिहार पोस्टल सर्कल में GDS के पदों की
कितने पदों पर निकली भर्तियां - 1940
- यूआर- 903
- ईडब्ल्यूएस - 46
- ओबीसी - 510
- पीडब्ल्यूडी-ए - 12
- पीडब्ल्यूडी-बी - 5
- पीडब्ल्यूडी-सी - 23
- पीडब्ल्यूडी-डीई - 2
योग्यता
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी विषय में 10वीं पास का सर्टिफिकेट।
- (अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों के रूप में अध्ययन भी मान्य होगा)
उम्र
- कम से कम 18 साल
- ज्यादा से ज्यादा 40 साल
- ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें।
प्रोसेस
- मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा।
तारीखें
- आवेदन देने की शुरुआत हुई - 30 जून, 2021
- अंतिम तारीख - 14 जुलाई 2021
ऑफिशियल वेबसाइट - https://appost.in/gdsonline