CAT Result 2019: IIM कोझिकोड ने जारी किए कैट के परिणाम, ऐसे करें चेक
CAT Result 2019: IIM कोझिकोड ने जारी किए कैट के परिणाम, ऐसे करें चेक
डिजिटल डेस्क। इंडियन इंस्टीट्यूट्स ऑफ मैनेमेंट (IIM) कोझिकोड ने शनिवार को साल 2019 में आयोजित की गई कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) परीक्षा के रिजल्ट जारी किए। जिन उम्मीदवारों ने CAT 2019 की परीक्षा दी थी, वे ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर लॉग इन कर के अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें कि CAT की परीक्षा के जरिए देशभर के IIM इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन प्राप्त किया जाता है।
नीचे दी गई डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट देखें
Result देखने के लिए | यहां Click करें |
रिजल्ट लिंक पर जाने के बाद उम्मीदवारों को अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड सबमिट करना पड़ेगा। इसके बाद उम्मीदवार अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें कि CAT की परीक्षा के जरिए IIM के अलावा NITIE, SPJIMR, FMS, XLRI और MDI में भी एडमिशन मिलता है। इन इंस्टीट्यूट्स में MBA करने के लिए CAT की अनिवार्यता रखी गई है।