सरकारी नौकरी: 12वीं पास कैंडिडेट्स के लिए निकली इंडियन एयरफोर्स में भर्तियां, 30 जून अंतिम तारीख
सरकारी नौकरी: 12वीं पास कैंडिडेट्स के लिए निकली इंडियन एयरफोर्स में भर्तियां, 30 जून अंतिम तारीख
डिजिटल डेस्क,दिल्ली। देश की सेवा करने का मौका हर किसी को नहीं मिलता और जिन्हें मिलता हैं उनसे ज्यादा खुशनसीब कोई नहीं होता। इसलिए अगर आप सरकारी नौकरी में रहकर देश की सेवा करने की इच्छा रखते हैं तो, आपके लिए इससे सुनहरा अवसर और कोई नहीं हो सकता। दरअसल, 12वीं पास कैंडिडेट्स के लिए इंडियन एयरफोर्स ने भर्तियां निकाली है। जिसके तहत कुल 334 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए है। इंडियन एयरफोर्स ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी किए है। बता दें कि, भारतीय वायुसेना की फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल और नॉन टेक्निकल) पदों के लिए सिलेक्शन किया जाएगा। अगर आप भी फार्म अप्लाई करना चाहते हैं तो 30 जून तक कर सकते है।
जानकारी विस्तार से
- किस विभाग में निकली भर्तियां - इंडियन एयरफोर्स
- कितने पदों पर निकली भर्तियां - 334
- कब से शुरु हुआ आवेदन - 1 जून
- आवेदन करने की अंतिम तारीख- 30 जून
- योग्यता - आपके पास आवेदन करने के लिए 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं (मैथ्स- फिजिक्स) पास होने का सर्टिफिकेट रहना अनिवार्य है। हालांकि, पोस्ट के अनुसार आपको क्लालिफिकेशन की पूरी जानारी ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएगी।
आयु सीमा
- फ्लाइंग ब्रांच- 20 से 24
- उम्र की गणना - 1 जुलाई 2022 से होगी
- ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल एंड नॉन टेक्निकल) - 20 से 26
- उम्र की गणना - 1 जुलाई 2022 से होगी
ऑफिशियल वेबसाइट - careerindianairforce.cdac.in और afcat.cdac.in
सिलेक्शन प्रोसेस - ऑनलाइन AFCAT परीक्षा
ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) - ऑनलाइन AFCAT परीक्षा , इंजीनियरिंग नॉलेज टेस्ट
फाइनल मेरिट
ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें।