सरकारी नौकरी: कांस्टेबल के पदों पर 500 से ज्यादा की भर्तियां, 29 जून आवेदन की अंतिम तारीख
सरकारी नौकरी: कांस्टेबल के पदों पर 500 से ज्यादा की भर्तियां, 29 जून आवेदन की अंतिम तारीख
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में लॉकडाउन के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर्स जैसे- पुलिस, कांस्टेबल, मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मचारी, आशा कार्यकर्ता और भी कई विभागों द्वारा ईमानदारी से अपनी ड्यूटी निभाई गई, जिसमें कई लोगों ने देश की सेवा में अपनी जान भी गवां दी। लेकिन अब संक्रमण की रफ्तार धीमी हो रही हैं, जिसको देखते हुए कई राज्यों द्वारा लॉकडाउन में ढील दी जा रही है। इस दौरान हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानि कि, HSSC ने कांस्टेबल की 500 से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकाली है। अगर आप इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो, जल्दी करें क्योंकि आवेदन करने की अंतिम तारीख 29 जून है। बता दें कि, एचएसएससी द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया।
जानकारी विस्तार से
- कहां निकली भर्तियां - हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC)
- किन पदों पर निकली भर्तियां - पुलिस विभाग कमांडो विंग (ग्रुप सी) में पुरुष कांस्टेबल के पदों पर
- कितने पदों पर निकली भर्तियां - 520
- जनरल - 187
- एससी - 93
- बीसीए - 72
- ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें।
ऑफिशियल वेबसाइट - hssc.gov.in
- किस तारीख से दे सकते हैं आवेदन - 14 जून से
- आवेदन देने की अंतिम तारीख - 29 जून
- फीस जमा करने की अंतिम तारीख - 5 जुलाई
योग्यता
- कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड/संस्थान से 10+2 का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।
- एक विषय या उच्च शिक्षा में हिंदी या संस्कृत के साथ मैट्रिक भी पास होना जरुरी है।
आयु सीमा
- कैंडिडेट्स की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए।
- कैंडिडेट्स की उम्र ज्यादा से ज्यादा 21 साल होनी चाहिए।
कैसे होगा सिलेक्शन
- आपका सिलेक्शन पीएमटी, पीएसटी और नॉलेज टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
सैलरी
- 21700 - 69100 रुपए
ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन विजिट करें।