GPSC: पुलिस इंस्पेक्टर से लेकर ट्रांसलेटर पदों पर भर्ती, पढ़े पूरी डिटेल यहां

GPSC: पुलिस इंस्पेक्टर से लेकर ट्रांसलेटर पदों पर भर्ती, पढ़े पूरी डिटेल यहां

Bhaskar Hindi
Update: 2019-12-28 08:07 GMT
GPSC: पुलिस इंस्पेक्टर से लेकर ट्रांसलेटर पदों पर भर्ती, पढ़े पूरी डिटेल यहां

डिजिटल डेस्क। गुजरात लोकसेवा आयोग (GPSC) में कई पदों पर भर्तियां होने जा रही है। जिसके लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 1457 पदों पर नियुक्तियां होंगी। जिनमें औद्योगिक प्रोत्साहन अधिकारी, स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर, पुलिस इंस्पेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर, ट्रांसलेटर एवं अन्य पद शामिल हैं। योग्य उम्मीदवार 10 जनवरी 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। 

पदों का पूर्ण विवरण :

पद का नाम कुल पद शैक्षणिक योग्यता आयु सीमा

औद्योगिक प्रोत्साहन अधिकारी

07 बी.ई 21-39 साल

स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर

243 किसी विषय में स्नातक 20-35 साल

पुलिस इंस्पेक्टर

40 किसी विषय में स्नातक 35 साल

डिप्टी डायरेक्टर

04 पी.एचडी और स्नातकोत्तर 21-42 साल

कृषि अधिकारी

92 किसी विषय में स्नातक 21-35 साल

प्रिंसिपल

08 स्नातकोत्तर 21-47 साल

लेक्चरर

10 स्नातकोत्तर 21-45 साल

डेंटल सर्जन

07 स्नातकोत्तर 21-40 साल

जनरल सर्जन

193 स्नातकोत्तर 21-40 साल

फिजिशियन


 

61 स्नातकोत्तर 21-40 साल

नेत्र संबंधी सर्जन

26 स्नातकोत्तर 21-40 साल

त्वचा विशेषज्ञ

10 स्नातकोत्तर 21-40 साल

हड्डी रोग सर्जन

50 स्नातकोत्तर 21-40 साल

स्त्रीरोग विशेषज्ञ

274 स्नातकोत्तर 21-40 साल

एनेस्थेटिस्ट

132 स्नातकोत्तर 21-40 साल


सेक्शन ऑफिसर

05 डिग्री (लॉ) 21-37 साल

ट्रांसलेटर

01 आटर्स विषय में स्नातक 21-37 साल

गुजरात एजुकेशनल सर्विस

141 किसी विषय में स्नातक 21-42 साल

केमिस्ट

01 स्नातकोत्तर (केमिस्ट) 21-42 साल

असिस्टेंट प्रोफेसर

02 एमडीएस 21-40 साल
इंस्पेक्टर 57 बीई  20-35 साल
असिस्टेंट इंस्पेक्टर 93 डिप्लोमा  19-35 साल 

महत्वपूर्ण तिथियां:
- आवेदन करने की आरंभ तिथि: 26 दिसंबर 2019
- आवेदन करने की अंतिम तिथि: 10 जनवरी 2020

आवेदन शुल्क:
- जनरल/ओबीसी: 500 रुपए
- एससी/एसटी: कोई शुल्क नहीं

महत्वपूर्ण लिंक:

नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

Tags:    

Similar News