Coal India Recruitment: कोल इंडिया में मैनेजमेंट ट्रैनी पदों पर वैकेंसी

Coal India Recruitment: कोल इंडिया में मैनेजमेंट ट्रैनी पदों पर वैकेंसी

Bhaskar Hindi
Update: 2019-12-17 09:47 GMT
Coal India Recruitment: कोल इंडिया में मैनेजमेंट ट्रैनी पदों पर वैकेंसी

डिजिटल डेस्क। कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited) मैनेजमेंट ट्रैनी पदों पर भर्तियां करने जा रहा है। जिसके लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है। कोल इंडिया कुल 1326 पदों पर नियुक्तियां करेगा। आवेदन प्रक्रिया 21 दिसंबर 2019 से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार 19 जनवरी 2020 तक आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा।

पदों का पूर्ण विवरण: 

पद का नाम कुल पद शैक्षणिक योग्यता

माइनिंग

288

बीई/ बी.टेक/ बी.एससी

इलेक्ट्रिकल

218

बीई/ बी.टेक/ बी.एससी

मैकेनिकल

258

बीई/ बी.टेक/ बी.एससी

सिविल 68

बीई/ बी.टेक/ बी.एससी

कोल प्रीपेरेशन

28

बीई/ बी.टेक/ बी.एससी

सिस्टम 46

बीई/ बी.टेक/ बी.एससी

मैटेरियल मैनेजमेंट

28 बीई डिग्री

फाइनेंस एंड अकाउंट्स

254 सीए/ आईसीडब्यूए

पर्सनेल एंड एचआर

89

पीजी डिग्री/ डिप्लोमा/ एमबीए या एमएसडब्लू

मार्केटिंग एंड सेल्स

23

डिप्लोमा/ एमबीए

कम्युनिटी डेवलपमेंट

26

पीजी डिग्री/ डिप्लोमा

महत्वपूर्ण तिथियां:

- आवेदन करने की आरंभ तिथि: 21 दिसंबर 2019

- आवेदन करने की अंतिम तिथि: 19 जनवरी 2020

- ऑनलाइन परीक्षा की तिथि: 27, 28 फरवरी 2020

आवेदन शुल्क:

- जनरल/ओबीसी: 1000 रुपए

- एससी/एसटी: कोई शुल्क नहीं

महत्वपूर्ण लिंक:

नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
आवेदन करने के लिए 21 दिसंबर 2019 से शुरू होगी


 

 

 

Tags:    

Similar News