सरकारी नौकरी: BECIL ने निकाली 100 से ज्यादा भर्तियां, 30 जून आवेदन की अंतिम तारीख
सरकारी नौकरी: BECIL ने निकाली 100 से ज्यादा भर्तियां, 30 जून आवेदन की अंतिम तारीख
Bhaskar Hindi
Update: 2021-06-22 10:34 GMT
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो आपके लिए ये खबर काम की है। क्योंकि बीईसीआईएल ने साल 2021 में होने वाली भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। दरअसल, BECIL यानि कि, ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड ने सुपरवाइजर समेत 100 से अधिक भर्तियों के लिए अपने ऑफिशियल वेबसाइट में कैंडिडेट्स से आवेदन मांगे है। अगर आप एप्लीकेशन देना चाहते हैं तो जल्दी करें क्योंकि फार्म अप्लाई करने की अंतिम तारीख 30 जून है।
जानकारी विस्तार से
- कहां निकली भर्तियां - ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL)
- किन पदों पर निकली भर्तियां - सुपरवाइजर, लोडर और भी कई अलग-अलग पद (ऑफिशियल वेबसाइट चेक करें)
- कितने पदों पर निकली भर्तियां - 103 पदों पर
तारीख
- आवेदन प्रक्रिया देने की शुरुआत - 17 जून
- आवेदन देने की अंतिम तारीख - 30 जून
- इच्छुक कैंडिडेट्स इन पदों के लिए 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता
- आवेदनकर्ता के पास 8वीं पास का सर्टिफिकेट और ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है।
- पदानुसार एजुकेशनल क्वालिफिकेशनल की जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में चेक करें।
उम्र
- कैंडिडेट्स की उम्र कम से कम- 30 साल
- कैंडिडेट्स की उम्र ज्यादा से ज्यादा- 45 साल
- पदों के मुताबिक उम्र की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट में देखें।
एप्लीकेशन फीस
- जनरल,ओबीसी,महिला,एक्स सर्विसमैन- 750
- एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस ,पीएच- 450
ऑफिशियल वेबसाइट
https://www.becil.com/uploads/vacancy/c24cbc64c9c4a89785d8bc4972011c61.pdf?ref=inbound_article?ref=inbound_article