इलाहबाद बैंक में निकली वैकेंसी, ऐसे होगा सिलेक्शन

इलाहबाद बैंक में निकली वैकेंसी, ऐसे होगा सिलेक्शन

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-15 06:47 GMT
इलाहबाद बैंक में निकली वैकेंसी, ऐसे होगा सिलेक्शन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इलाहाबाद बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी निकाली है। बैंक ने कुल 92 पदों पर रिक्तियां निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 29 अप्रैल 2019 है। पद, योग्यता और आवेदन से जुड़ी अन्य जानकारियां इस प्रकार हैं।


पद
1. सिक्योरिटी ऑफिसर, पद - 10

  • योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री। वहीं पांच साल का कार्य अनुभव।
  • आयु सीमा - न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष।

2. सिविल इंजीनियर, पद -4

  • योग्यता : सिविल इंजीनियरिंग में बीई या बीटेक की डिग्री। 
  • आयु सीमा - न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष।

3. मैनेजर (फायर सेफ्टी), पद -1

  • योग्यता : बीई (फायर), बीटेक (सेफ्टी एंड फायर इंजीनियरिंग)। वहीं तीन साल का कार्य अनुभव।
  • आयु सीमा - न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष।

4. मैनेजर (लॉ), पद -15

  • योग्यता - एलएलबी, एडवोकेट के तौर पर बार काउंसिल में नामांकन हो। ज्यूडिशियल सर्विस में तीन साल प्रैक्टिस, या लीगल डिपार्टमेंट में लॉ ऑफिसर के तौर पर दो साल का कार्य अनुभव।
  • आयु सीमा - न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष।

5.कंपनी सेक्रेटरी, पद -1

  • योग्यता - किसी विषय में स्नातक की डिग्री। इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया से एसीएस किया हो। वहीं दो साल का कार्य अनुभव।
  • आयु सीमा - न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष।

6.मैनेजर (आईटी) नेटवर्क मैनेजर, पद - 2

  • मैनेजर (आईटी) सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेशन, पद -2
  • मैनेजर (आईटी) सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन, पद -2
  • मैनेजर (आईटी) बिग डाटा एनालिस्ट, पद -2

योग्यता चारों पदों की-

  • कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर एप्लीकेशन, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलिकम्युनिकेशन में चार वर्षीय इंजीनियरिंग डिग्री या पीजी डिग्री। 
  • साथ ही डोएक "बी" लेवल का कोर्स किया है।
  • दो साल का कार्य अनुभव।
  • आयु सीमा - न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष


7. फाइनेंशियल एनालिस्ट, पद - 51

  • योग्यता - किसी विषय में स्नातक की डिग्री।साथ ही एमबीए (फाइनेंस) या पीजीडीबीएम (फाइनेंस) की डिग्री हो। वहीं दो साल का कार्य अनुभव।
  • आयु सीमा - न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष।

8. मैनेजर (इक्विटी, म्युचुअल फंड डेस्क), पद -2

  • योग्यता - फुल टाइम एमबीए, सीए या कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंट किया हो। वहीं तीन साल का कार्य अनुभव। 
  • आयु सीमा - न्यूनतम 24 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष।

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख - 29 अप्रैल 2019

ऑनलाइन परीक्षा की संभावित तारीख - जून 2019

आवेदन शुल्क-

  • जनरल और ओबीसी - 600 रुपए
  • एससी, एसटी और दिव्यांग- 100 रुपए

कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। 

ऐसे करें एप्लाई
इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं।

https://ibpsonline.ibps.in/albdbspmar19/

Tags:    

Similar News