गृहमंत्री अमित शाह से मिले डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री, बोले प्रोत्साहन के लिए के लिए धन्यवाद

द कश्मीर फाइल्स गृहमंत्री अमित शाह से मिले डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री, बोले प्रोत्साहन के लिए के लिए धन्यवाद

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-16 12:21 GMT
गृहमंत्री अमित शाह से मिले डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री, बोले प्रोत्साहन के लिए के लिए धन्यवाद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचारों को दिखाती फिल्म "द कश्मीर फाइल्स" इन दिनों देशभर में चर्चाओं में बनी हुई है। 11 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म ने 32 साल बाद फिर से जख्मों को ताजा कर दिया है। कम बजट और कम स्क्रीन के बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफ‍िस पर ताबड़तोड़ कमाई की है. वहीं हाल ही में देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने फिल्म की तारीफ करते हुए सांसदों से कहा था कि फिल्म अच्छी है, इसे सभी को देखना चाहिए।

वहीं अब द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्न‍िहोत्री ने गृहमंत्री शाह के साथ हुई इस मुलाकात की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया है। व‍िवेक अग्न‍िहोत्री ने गृह मंत्री के साथ जिन तस्वीरों को साझा किया है। उनमें व‍िवेक सह‍ित अनुपम खेर और पल्लवी जोशी भी नजर आ रहे हैं। 

ये भी पढ़ें-  अपकमिंग फिल्म: तापसी की मिशन इम्पॉसिबल का ट्रेलर हुआ रिलीज

अमित शाह संग साझा की तस्वीरें
फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्न‍िहोत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा- ‘अमित शाह जी, बहुत बहुत धन्यवाद आपके प्रोत्साहन के लिए। कश्मीरी लोगों और सेना के लिए आपकी निरंतर कोश‍िश सराहनीय है। शांत‍िपूर्ण और विकस‍ित कश्मीर के लिए आपका विजन, इंसान‍ियत और भाईचारे को मजबूती देगा।#RightToJustice’।

एक अन्य ट्वीट में व‍िवेक ने लिखा- ‘अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के सबसे साहस‍िक निर्णय के बाद अमित शाह जी ने दिलों को जोड़ने का काम शुरू कर दिया है। मुझे कोई शक नहीं क‍ि कश्मीर, इंसान‍ियत और एकता का उदाहरण बनकर उभरेगा, जिसे पूरी दुन‍िया फॉलो करेगी।

ये भी पढ़ें- प्रभु देवा की रेकला के सेट में शामिल हुए ऋषिकेश

कई राज्यों ने किया टैक्स फ्री
आपको बता दें कि, फिल्म "द कश्मीर फाइल्स" को कई राज्य सरकारों ने टैक्स फ्री किया है। हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार के गृह मंत्री ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखने के लिए पुलिसकर्मियों को उनकी इच्छा के अनुसार एक दिन का अवकाश दिए जाने के आदेश दिए थे।

Tags:    

Similar News