सेलेब्स ऑन सोशल मीडिया: प्रोडक्ट लॉन्च इवेंट में बॉलीवुड हसीनाओं ने बिखेरा जलवा, करीना से लेकर कियारा तक शानदार लुक में दिखे सेलेब्स
- ‘टीरा’ के प्रोडक्ट लॉन्च इवेंट में बॉलीवुड हसीनाओं ने बिखेरा जलवा
- करीना से लेकर कियारा तक शानदार लुक में दिखे सेलेब्स
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बीते दिन टीरा ने मुंबई के जियो वर्ल्ड प्लाजा में अपना लग्जरी फ्लैगशिप स्टोर लॉन्च किया। इस कार्यक्रम में बी-टाउन की कई हस्तियां शामिल हुईं। इस खास मौके पर करीना कपूर खान, कियारा आडवाणी, सुहाना खान, तृप्ति डिमरी समेत कई हसीनाएं शानदार लुक में दिखीं। इस दौरान नीता अंबानी भी सितारों के साथ तस्वीरें क्लिक कराती नजर आईं। इवेंट की कई तस्वारें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही जहां कियारा ऑल रेड लुक में नजर आई वहीं करीना ऑल ब्लैक लुक में नजर आईं।
नीलम कोठारी ने ब्लैक ड्रेस में एंट्री ली। यहां उनके हाथ में ग्रीन कलर का हैंड बैग भी कैरी किया है।
कियारा आडवाणी ने रेड कोट और शॉर्ट पहना है जिसमें एक्ट्रेस काफी स्टाइलिश नजर आ रही हैं।
एक्ट्रेस श्रेया सरन इस इवेंट में येलो टॉप और मल्टीकलर का स्कर्ट पहने नजर आईं। श्रेया ने हाथ में छोटा पर्स भी कैरी किया।
यह भी पढ़े -आमिर खान के सामने जमकर रोई थीं रानी मुखर्जी, दोस्त करण जौहर थे वजह
ब्लैक ड्रेस में सोनाली बेंद्रे ने भी इस इवेंट में जलवा बिखेरा।
क्रीम पैंट और ट्राउजर में शाहिद कपूर नजर आए तो वहीं उनकी वाइफ मीरा राजपूत ने ग्रीन ड्रेस पहनी।
नीता अंबानी और ईशा अंबानी ने इस इवेंट में साथ में एंट्री ली। दोनों का ड्रेसअप काफी पसंद किया जा रहा है।
शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान ने ब्लू ट्राउजर और टॉप पहना। इसमें वो काफी खूबसूरत नजर आईं।
यह भी पढ़े -अंकिता लोखंडे ने शेयर की पति संग मजाकिया तस्वीर, बोलीं- 'जागो विक्की'
ब्लैक ड्रेस में करीना कपूर का अंदाज सबसे निराला दिखा। करीना ने सुहाना खान के साथ खूब सारी बातें की जिसके वीडियो वायरल हो रहे हैं।
इस इवेंट में तृप्ति डिमरी भी रेड ड्रेस में नजर आईं। तृप्ति की हाल में रिलीज हुई फिल्म भूल भुलैया 3 आई जो सुपरहिट हो चुकी है।
यह भी पढ़े -अविनाश तिवारी ने बताया कैसी थी ‘बबली बाउंसर’ अभिनेत्री तमन्ना भाटिया के साथ पहली मुलाकात
Created On :   14 Nov 2024 12:22 PM IST