'पुष्पा-2' का ट्रेलर लॉन्च: पटना के गांधी मैदान में दिखी खचाखच भीड़, अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना को देखने टावर पर चढ़े लोग
- 'पुष्पा-2' का ट्रेलर हुआ लॉन्च
- गांधी मैदान पहुंचे अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना
- फिल्म अभिनेता देखने टावर पर चढ़े दिखे लोग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' का ट्रेलर रविवार शाम छह बजकर तीन मिनट पर पटना के गांधी मैदान में रिलीज कर दिया गया। इस दौरान वहां फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना को देखने को हजारों की संख्या में फैंस पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि करीब 1 लाख लोग राजधानी पटना के गांधी मैदान पहुंचे थे। इसके अलावा फिल्म के ट्रेलर को 'T-Series' यूट्यूब चैनल पर भी रिलीज किया गया है। 2 मिनट 44 सेकंड के इस ट्रेलर को छह भाषाओं (हिंदी, तमिल, मलयालम, बंगला, कन्नड़ और तेलुगू) में रिलीज किया गया है। ट्रेलर में एक्शन, ड्रामा देखने को मिल रहा है। वहीं, फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना पहले से भी बेहतरीन रोल में नजर आ रहे हैं।
फैंस लंबे समय से फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे। रविवार को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट पटना में रखा गया था। इस इवेंट में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना दोनों ही कलाकार पहुंचे। फिल्म प्रमोशन की शुरुआत ट्रेलर रिलीज के साथ बिहार राज्य की राजधानी पटना से की गई।
यहां देखें ट्रेलर
फिल्म का ट्रेलर 17 नवंबर, 2024 को शाम 6:03 बजे पटना में रिलीज हुई। निर्माताओं ने हाल ही में सोशल मीडिया पर ट्रेलर के रनटाइम का खुलासा किया था। इस घोषणा से पहले ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा रही। वहीं, पटना में भी फैंस इस इवेंट के लिए बेहद ही एक्साइटेड दिखे। जिसे भीड़ से भी समझा जा सकता है।
फैंस ने दी प्रतिक्रिया
ट्रेलर देखने के बाद एक फैंस ने लिखा, 'फिल्म की कमाई 2000 करोड़ के पार कन्फर्म है।' वहीं, दूसरे ने लिखा- 'ट्रेलर देखने के बाद एक ही चीज निकल रही है, झुकेगा नहीं।' इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा- 'फायर है, फायर'। बता दें कि, इससे पहले फिल्म का पहला पार्ट (पुष्पा: द राइज) साल 2021 के दिसंबर महीने में आया था। जिसे फैंस ने काफी ज्यादा सराहा। फिल्म के डायलॉग अभी भी फैंस के जुबान पर है।
जानें कब रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि, फिल्म पुष्पा 2: द रूल 5 दिसंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार ने किया है। इसके डायरेक्टर सुकुमार हैं। वहीं, म्यूजिक टी-सीरीज ने दिया है।
Created On :   17 Nov 2024 7:03 PM IST