पाकिस्तान की इस अभिनेत्री ने लगाया आलिया भट्ट पर चोरी का आरोप
पाकिस्तान की इस अभिनेत्री ने लगाया आलिया भट्ट पर चोरी का आरोप
डिजिटल डेस्क, कराची। पाकिस्तान की अभिनेत्री मेहविश हयात ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री पर निशाना साधा है। उन्होंने बॉलीवुड पर पाकिस्तानी गानों को चुराने का आरोप लगाया है। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, मेहविश ने यह बात भारतीय अभिनेत्री आलिया भट्ट के ताजा एकल गीत प्रादा के संदर्भ में कही है। इस गाने को पाकिस्तान के वाइटल साइन के गीत गोरे रंग का जमाना से मिलता-जुलता बताया जा रहा है। ट्विटर पर कई पाकिस्तानियों ने इसे रेखांकित किया और महविश ने भी इनके सुर में अपना सुर मिला दिया।
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, मुझे इस पर बेहद ताज्जुब होता है। एक तरफ तो बॉलीवुड पाकिस्तान को खलनायक बताने का कोई मौका नहीं छोड़ता और दूसरी तरफ हमारे गानों को चुराने का भी कोई मौका नहीं छोड़ता। जाहिर सी बात है कि किसी तरह की मंजूरी, कॉपीराइट उल्लंघन और रॉयल्टी भुगतान का तो कोई अर्थ है ही नहीं।
I find this strange. On the one hand Bollywood vilifies Pakistan at every opportunity they get. On the other, they continue to steal our songs without so much as an acknowledgment. “Copyright violation” and “royalty payments” obviously mean nothing.https://t.co/2x48WIGjf3
— Mehwish Hayat TI (@MehwishHayat) August 24, 2019
उन्होंने भारतीय अभिनेता शाहरुख खान के नेटफ्लिक्स शो बार्ड ऑफ ब्लड की भी निंदा की। उन्होंने ट्वीट में कहा, इसने उसी बात को सही साबित किया है जिसे में काफी समय से कहती आ रही हूं। एक और कमजोर और पाकिस्तान विरोधी प्रोजेक्ट। क्या हम अब जागेंगे और समझेंगे कि बॉलीवुड का एजेंडा क्या है? शाहरुख खान, देशभक्त बनिए, कोई आपको इससे नहीं रोकेगा लेकिन इसे हमारी बदनामी की कीमत पर मत करिए।
This just vindicates what I have been saying for so long. Another week yet another anti-Pakistan project. Now can we wake up, smell the coffee see Bollywood’s agenda for what it is?@iamsrk Be patriotic, nobody is stopping you - just don’t do it at the expense of vilifying us. https://t.co/iCElRpJAa1
— Mehwish Hayat TI (@MehwishHayat) August 23, 2019
मेहविश ने कुछ दिन पहले सीएनएन के लिए लिखे लेख में कहा था कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने देश के फिल्म उद्योग को हथियारबद्ध कर दिया है। पाकिस्तान एक मुस्लिम देश है और वहां के फिल्म उद्योग में इस्लामोफोबिया हावी है। महविश ने लेख में कहा था कि भारत की अति राष्ट्रवादी फिल्में, गाने, नारे अपने यहां के आम लोगों को नफरत करना सिखाते हैं।