Mother's day: हंसी, खुशी और इमोशन भरे इन गानों में झलकता है मां का प्यार
Mother's day: हंसी, खुशी और इमोशन भरे इन गानों में झलकता है मां का प्यार
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। कहा जाता है कि भगवान जब हर जगह नहीं पहुच पाया तो उसने मां को बनाया। मां अपने बच्चे की हर इच्छा पूरी करने की पुरजोर कोशिश करती है। मां की जगह इस दुनिया में कोई नहीं ले सकता। मां के इसी भाव को बरकरार रखने के लिए बॉलीवुड में भी कई गाने लिखे गए। हर एक गाने में मां के त्याग और प्यार का वर्णन किया गया है। वैसे तो मां के लिए लिखा गया कोई भी शब्द मां की परिभाषा को पूरा नहीं कर सकता। उसके बावजूद बॉलीवुड के इन गानों ने एक छोटी सी कोशिश की, जिससे मां की ममता के बारे में बताया जा सके। जानते बॉलीवुड के उन फेमस गानों के बारे में।
वही आजकल जब बच्चे मां से छूट बोलकर कही चले जाते हैं और मां का फोन आने पर गुस्सा होते हैं तो उसी पर बना फिल्म 'खूबसूरत' का गाना 'मां का फोन आया।'
बॉलीवुड में मां के लिए सिर्फ इमोशनल गाने ही नहीं बल्कि मां और बच्चों के मस्ती भरे रिश्ते पर भी गाने बनाए गए है। इन गानों के द्वारा बताया गया है कि मां दोस्त भी होती है। जैसे दोस्ताना फिल्म का गाना 'मां दा लाडला बिगड़ गया' में मां बेटे की मस्ती दिखाई गई है। इस गाने में मस्ती भरे अंदाज में बेटे और मां की नोक-झोंक दिखाई गई है।
मां हमेशा अपने बच्चों के लिए ढाल बनकर खड़ी रहती है। चाहे कैसी भी परिस्थिति हो, मां का आंचल हमेशा अपने बच्चे के लिए खुला रहता है, जहां बच्चा चैन से रह सकता है। ऐसा ही गाना चूनर फिल्म एबीसीडी 2 का है।
रीयल लाइफ स्टोरी पर बनी फिल्म नीरजा का गाना 'ऐसा क्यों मां' भी आपको मां की याद दिला देती है। हम जब भी कोई बात शेयर करनी हो, कोई शिकायत करनी हो। हम सबसे पहले मां से ही बात करना पसंद करते हैं।
साल 2006 में आई फिल्म 'रंग दे बसंती' का 'लुका-छु्प्पी' गाना बहुत फेमस हुआ था। देशभक्ति से भरपूर इस फिल्म में बच्चों के कॉलेज के मस्ती भरे दिन भी दिखाए गए हैं। इस गाने को ए.आर रहमान और लता मंगेशकर ने गाया है। इस गाने में मां के भाव को बताया गया है कि जब भी शाम होती है, उसे अपने बच्चों की याद आती है।
इस मदर्स डे पर अगर आप अपनी मां को कोई गाना डेडिकेट करना चाहते है, जो थोड़ा इमोशलन, लाइट म्यूजिक वाला हो तो आप के लिए कैलाश खेर का सॉन्ग 'मम्मा' एक अच्छा आप्शन है।
फिल्म 'तारे जमीन पर' का भी 'मां' सॉन्ग भी बहुत इमोशनल है। अगर कभी आपकी मां से आपकी थोड़ी भी लड़ाई हो जाए तो आप इस गाने को जरुर सुने। दो मिनट में आपका गुस्सा गायब हो जाएगा।
जब भी मां की ममता की बात होती है तो बॉलीवुड का फेमस और पुराना सॉन्ग नहीं भूला जा सकता। निरुपमा रॉय की फिल्म 'राजा और रंक' का 'तू कितनी अच्छी है' गाना अक्सर आपकी आंखों में आंसू ले आता है। 1968 में रिलीज हुई इस फिल्म का गाना आज भी जब सुनाई पड़ता है तो हर बच्चे को उसकी मां की याद दिला ही देता है।