न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में 11 साल के इस बच्चे को मिला बेस्ट चाइल्ड एक्टर अवॉर्ड

न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में 11 साल के इस बच्चे को मिला बेस्ट चाइल्ड एक्टर अवॉर्ड

Bhaskar Hindi
Update: 2019-05-17 09:57 GMT
न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में 11 साल के इस बच्चे को मिला बेस्ट चाइल्ड एक्टर अवॉर्ड

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। प्रतिष्ठित न्यूयॉर्क फिल्म फेस्टिवल का 19वां साल हर साल की तरह खास रहा। इस बार 11 साल के सनी पवार को सर्वश्रेष्ठ बेस्ट चाइल्ड एक्टर अवॉर्ड का पुरस्कार मिला। सनी को यह अवॉर्ड उनकी फिल्म "चिप्पा" के लिए दिया गया। इस फिल्म का निर्देशन ऑस्ट्रेलिया के निर्देशक गर्थ डेविस ने किया था। 

वैसे तो सनी पवार उम्र में बहुत छोटे हैं, लेकिन एक्टिंग के मामले में वे सबके बाप हैं। वे मुम्बई के कुची कुर्वे नगर की झुग्गी झोपड़ी में रहते हैं। अवॉर्ड जीतने के बाद उन्होंने बताया कि, "मैं बड़ा होकर अभिनेता बनना चाहता हूं। रजनीकांत मेरे आदर्श हैं। मैं बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड दोनों में काम करना चाहता हूं।" 

बता दें सनी पवार गर्थ डेविस के साथ सनी फिल्म "लायन" में भी काम कर चुके हैं। यह फिल्म 2016 में आई थी। "लॉयन" ऑस्कर में "बेस्ट यंग परफॉर्मर" कैटेगरी में नामांकित हुई थी। वहीं फिल्म "चिप्पा" की बात करें तो यह फिल्म बच्चों की आकांक्षाओं के बारे में हैं। वह बच्चा जो फुटपाथ पर रहता है और जीवन में कुछ अच्छा करने के लिए बड़े सपने देखता है। 

Tags:    

Similar News