Haseen Dillruba : कौन हैं दिनेश पंडित, जिनकी नावेल पढ़ रहीं हैं तापसी पन्नू

Haseen Dillruba : कौन हैं दिनेश पंडित, जिनकी नावेल पढ़ रहीं हैं तापसी पन्नू

Bhaskar Hindi
Update: 2021-07-05 05:56 GMT
Haseen Dillruba : कौन हैं दिनेश पंडित, जिनकी नावेल पढ़ रहीं हैं तापसी पन्नू

डिजिटल डेस्क,मुंबई। इन दिनों डिजिटल प्लेटफार्म पर दिनेश पंडित का नाम चर्चा का विषय बन चुका है। इनकी नावेल "डकैती", "प्यार का आतंक" और "हवस" को लेकर भी बहुत सी बातें की जा रही है। दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की फिल्म "हसीन दिलरुबा" दिनेश पंडित के नावेल पर आधारित है। इस वजह से लोग दिनेश पंडित की उपन्यास को ढूंढने में लगे हुए है। तापसी ने इनकी नावेल को पढ़ते हुए भी कई फोटोज शेयर की है। बता दें कि, "हसीन दिलरुबा" में दिखाए गए दिनेश पंडित नाम के उपन्यासकार का चरित्र काल्पनिक है। अब तक वास्तविक तौर पर इनके नाम का कोई प्रमाण नहीं मिला है।  

कैसी हैं "हसीन दिलरुबा"
यह फिल्म एक थ्रिलर सेगमेंट स्टोरी है। फिल्म मजेदार है, और यह स्मार्टनेस के साथ जिस तरह से सस्पेंस और व्यंग्य को मिलाती हैं,वो देखने लायक है। 

कनिका ढिल्लों का लेखन अच्छा है, तापसी पन्नू की एक्टिंग कई जगह बहुत अच्छी हैं लेकिन कई जगह निराश भी करती है। वहीं विक्रांत मैसी इस बार कुछ खास कमाल ना दिखा सके। कई जगह फिल्म आपको बहुत खुश करती है तो कई जगह निराश करती है। यह फिल्म मुख्यधारा के हिंदी सिनेमा में कहानी कहने की बदलती गति को रेखांकित करती है।

दिल्ली की लड़की रानी कश्यप (तापसी पन्नू) को दूल्हे के रूप में दो लड़कों में से एक को चुनने की भारी दुविधा है। मुंबई के बड़े शहर का लड़का गंजा है। दूसरा प्रेमी सभ्य दिखने वाला इंजीनियर है, लेकिन वह बोरिंग ज्वालापुर में रहता है। गंजे और उबाऊ के बीच, रानी बाद के लिए समझौता कर लेती है। एक मनोरंजक लड़की दिखाई देती हैं सीक्वेंस के बाद। रानी की शादी रिशु (विक्रांत मैसी) से होती है, जो ज्वालापुर का एक अच्छा लड़का है। अगर दर्शकों को अनुमान हैं की यह सॉफ्ट थ्रिलर है। तो, हसीन दिलरुबा दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी।

Tags:    

Similar News