हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर मांगी मदद, सोनू सूद ने कहा- भाजी..हो जाएगा
हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर मांगी मदद, सोनू सूद ने कहा- भाजी..हो जाएगा
Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-13 13:19 GMT
डिजिटल डेस्क,मुंबई। कोरोना की दूसरी लहर ने चारों तरफ तबाही मचा रखी है। अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन के लिए लोग तड़प रहे है। इस बीच इंडियन क्रिकेटर हरभजन सिंह ने ट्वीट करते हुए रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए मदद मांगी। हरभजन का ट्वीट देखते ही देखते वायरल हो गया और कई लोगों ने इसके न मिल पाने की बात कही, लेकिन सोनू सूद ने हरभजन को रिप्लाई किया कि, भाजी..हो जाएगा। उनके इस जवाब को पढ़कर हरभजन ने राहत की सांस ली और सोनू का धन्यवाद किया।
हरभजन ने क्यों मांगी मदद
- क्रिकेटर हरभजन सिंह ने ट्विटर पर कर्नाटक में एक मरीज के लिए मदद मांगी थी।
- हरभजन ने लिखा था कि, "1 रेमडेसिविर इंजेक्शन की जरूरत है। अस्पताल का नाम बसप्पा है और ये कर्नाटक में स्थित है।"
- बता दें कि, उस मरीज की हालत काफी गंभीर थी।
- सोनू सूद ने हरभजन सिंह के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि, "भाजी.. डिलीवर हो जाएगा।"
- जिसके बाद हरभजन ने लिखा, "शुक्रिया भाई.. ईश्वर का आशीर्वाद बना रहे।"
- एक्टर सोनू सूद लगातार लोगों के लिए ऑक्सीजन बेड से लेकर रेमडेसिविर इंजेक्शन तक हर चीज की मदद कर रहे है।
- देशभर में सोनू सूद को लोग मसीहा कहकर पुकार रहे है। माना जा रहा है कि, फिल्मों में विलेन के किरदार से पॉपुलर हुए सोनू असल जिंदगी में हीरो का काम कर रहे है।
Thank you my brother ..may god bless you with more strength https://t.co/pPtxniRpDU
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) May 12, 2021