सेंसर बोर्ड को मिली नई पहचान, बदला लोगो और सर्टिफिकेट

सेंसर बोर्ड को मिली नई पहचान, बदला लोगो और सर्टिफिकेट

Bhaskar Hindi
Update: 2019-09-01 05:32 GMT
सेंसर बोर्ड को मिली नई पहचान, बदला लोगो और सर्टिफिकेट

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने हालही में एक इवेंट में सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) का नया लोगो और सर्टीफिकेट लॉन्च किया है। इस बात की सूचना ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी इसकी सूचना दी है। नए लोगो और सर्टिफिकेट को लेकर सेंसर बोर्ड के चीफ प्रसून जोशी उत्साहित हैं। 

इस लोगो और सर्टिफिकेट को लेकर प्रसून जोशी का कहना है कि नए लोगो का डिजाइन भविष्य को सोच कर किया गया है। यह आज की डिजिटल दुनिया के लिए एकदम सटीक बैठता है। इस नए लोगो की लॉन्च के दौरान चीफ गेस्ट के तौर पर सूचना और प्रसारण सचिव अमित खरे भी उपस्थित थे।

इस नए लोगो और सर्टीफिकेट को सीबीएफसी के अध्यक्ष ने पहचान दी गई है। गौरतलब है कि इस डिजाइन को नेशनल सि‍क्योरिटीज़ डिपोसिट्री लिमिटेड की टेक्निकल सपोर्ट टीम के साथ मिलकर डिजाइनर रोहित देवगन ने तैयार किया है। बता दें सीबीएफसी भारत में रिलीज होने वाली विभिन्न श्रेणी की फिल्मों के लिए सर्टीफिकेट जारी करता है। बोर्ड की अनुमति के बिना भारत में किसी फिल्म का पब्लिक में प्रदर्शन नहीं किया जा सकता। फिल्म में क्या दिखाना है और क्या काटना है, इसकी जिम्मेदारी ​बोर्ड की ही होती है।

Tags:    

Similar News