'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के फेम अमन वर्मा की मां का निधन, शेयर किया इमोशनल नोट
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के फेम अमन वर्मा की मां का निधन, शेयर किया इमोशनल नोट
Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-22 07:03 GMT
डिजिटल डेस्क,मुंबई। टीवी शो "क्योंकि सास भी कभी बहू थी" के फेम एक्टर अमन वर्मा की मां का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ साझा की। साथ ही एक्टर ने एक इमोशनल नोट भी शेयर करते हुए लिखा कि,मेरी मां को अपनी प्रार्थनाओं में शामिल करें। अमन की पोस्ट पर फैंस ने उनकी मां को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
देखिए, अमन का पोस्ट
- अमन टीवी के जाने-माने एक्टर में से एक है। हाल ही में उनकी मां का निधन हो गया है।
- अमन ने अपनी मां की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, "जीवन एक संपूर्ण दायरे में आता है। भारी मन से मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि मेरी मां कैलाश वर्मा का स्वर्गवास हो गया है। कृप्या उन्हें अपनी प्रार्थनाओं में शामिल करें। वर्तमान में COVID-19 की स्थिति को देखते हुए सभी ने फोन के माध्यम से मैसेज और कॉल कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। भगवान उनपर आशीर्वाद बनाए रखे।"
- हालांकि अभी तक अमन वर्मा की मां के निधन का कारण साफ नहीं है।
- काम की बात करें तो, अमन ने अपने करियर की शुरुआत साल 1993 में टीवी सीरियल पचपन खंभे लाल दीवारें से की थी।
- अमन ने महाभारत में भी अहम किरदार निभाया था।
- अमन ने 1999 में "संघर्ष" से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।
- अमन को असली पहचान मिली थी टीवी सीरियल "क्योंकि सास भी कभी बहू थी" से।
- इस सीरियल में उन्हें अनुपम कपाड़िया के किरदार में देखा गया था।