इतिहास में पहली बार ऑस्कर के लिए मुस्लिम एक्टर को मिला ये मौका, शबाना आज़मी ने कहा......
इतिहास में पहली बार ऑस्कर के लिए मुस्लिम एक्टर को मिला ये मौका, शबाना आज़मी ने कहा......
Bhaskar Hindi
Update: 2021-03-17 04:07 GMT
डिजिटल डेस्क,मुंबई। ब्रिटिश-पाकिस्तानी एक्टर रिजवान अहमद का नाम इन दिनों काफी चर्चा में है। क्योंकि अहमद को फिल्म "साउंड ऑफ मेटल" के लिए ऑस्कर अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है। इस वजह से एक्टर का नाम सुर्खियों में बना हुआ है,जिसको लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आज़मी ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि, रिजवान अहमद के मुस्लिम होने को इतना क्यों हाईलाइट किया जा रहा है।
देखिए शबाना आजमी का ट्वीट
Why should @rizwanahmed’s being “Muslim”be singled out ? He is a very good actor and were he to win the Oscar I hope it will be because its a damn good performance and for no other reason . BTW Ive worked with him in 2 films #BanglaTown Banquet and #Reluctant Fundamentalist https://t.co/xjOE6lTzP3
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) March 16, 2021
- शबाना आजमी ने रिजवान को लेकर ट्वीट किया है।
- रिजवान के साथ फिल्म कर चुकी हैं शबाना।
- ट्वीट करते हुए शबाना ने लिखा कि, रिजवान अहमद के मुस्लिम होने को इतना क्यों हाईलाइट किया जा रहा है, वो एक अच्छे अभिनेता हैं मैं मानती हूं कि ऐसा इसलिए हुआ कि उसकी परफॉर्मेंस अच्छी थी जिसकी कोई और वजह नहीं है. इसके इतर मैने उनके साथ दो फिल्मों में काम किया है।"
- एक्ट्रेस शबाना आजमी ने बताया कि वो फिल्म बांग्ला टाउन बैंक्वेट #BanglaTown Banquet और रिलक्टेंट फंडामेंटलिस्ट #Reluctant Fundamentalist में रिजवान के साथ काम कर चुकी है।
- बता दें कि,रिजवान अहमद मुस्लिम एक्टर होने के साथ एशिया के भी ऐसे पहले एक्टर हैं, जो ऑस्कर अवॉर्ड की बेस्ट एक्टर कैटेगरी के लिए नॉमित हुए है।
- शबाना के द्वारा किया गया ट्वीट सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।