जोमैटो डिलीवरी बॉय को लेकर परिणीति चोपड़ा का ट्वीट, कहा- ये अमानवीय, शर्मनाक और दिल दहला देने वाला है

जोमैटो डिलीवरी बॉय को लेकर परिणीति चोपड़ा का ट्वीट, कहा- ये अमानवीय, शर्मनाक और दिल दहला देने वाला है

Bhaskar Hindi
Update: 2021-03-14 09:35 GMT
जोमैटो डिलीवरी बॉय को लेकर परिणीति चोपड़ा का ट्वीट, कहा- ये अमानवीय, शर्मनाक और दिल दहला देने वाला है

डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने जोमेटो के डिलीवरी बॉय को लेकर एक ट्वीट किया है,जिसमें एक्ट्रेस ने जोमेटो से सच पता लगाने की अपील करते हुए कहा कि, यह अमानवीय, शर्मनाक और दिल दहला देने वाला है। कृपया मुझे बताएं कि मैं कैसे मदद कर सकती हूं..। बता दें कि, हाल ही में बेंगलुरु की मॉडल से मेकअप आर्टिस्ट बनी महिला ने जोमेटो के डिलीवरी बॉय पर मारने का आरोप लगाया था,जिसकी चर्चा देशभर में हो रही है। लेकिन अब तक ये पता नहीं लग पाया है कि,क्या सच है और क्या झूठ है। 

परिणीति चोपड़ा का ट्वीट

  • परिणीति चोपड़ा ने जोमेटो से सच का पता लगाने की अपील की है।
  • एक्ट्रेस ने ट्वीट किया कि, जोमेटो इंडिया - कृपया सच का पता लगाएं और उसे सार्वजनिक तौर पर पेश करें.. यदि वह सज्जन निर्दोष है (और मुझे विश्वास है कि वह है), तो उस महिला को दंडित करने में हमारी मदद करें। यह अमानवीय, शर्मनाक और दिल दहला देने वाला है। कृपया मुझे बताएं कि मैं कैसे मदद कर सकती हूं..।

क्या था पूरा मामला 

  • कुछ दिनों पहले एक महिला ने वीड‍ियो शेयर कर बताया था कि ऑर्डर कैंसल करने पर जोमैटो के डिलीवरी बॉय ने उनके मुंह पर मुक्का मारकर जख्मी कर दिया है।
  • वीडियो तुरंत सोशल मीडिया में वायरल हो गया,सभी ने महिला के साथ हुई इस अभद्र घटना की निंदा कर रहे थे।
  • घटना के तुरंत बाद जोमेटो डिलीवरी बॉय को कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया।
  • कार्रवाई के बाद डिलीवरी बॉय का पक्ष सामने आया और उसने महिला के आरोपों को झूठा बताया।
  • डिलीवरी बॉय का कहना है कि मह‍िला ने उन्हें चप्पल से मारना शुरू कर दिया था, जब इसने अपने बचाव में हाथ उठाया तो उस मह‍िला को अपनी ही अंगूठी से नाक पर चोट लग गई।
  • दोनों का पक्ष सामने आने के बाद सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंट चुका है
  • डिलीवरी बॉय का वीडियो सामने आने के बाद से सभी लोग इंसाफ की मांग कर रहे है और जल्द से जल्द सच्चाई का पता लगाने की अपील भी की जा रही है।

 

Tags:    

Similar News