कोरोना से बचने के लिए सलमान खान का मास्टर प्लान, ट्वीट कर दी जानकारी

कोरोना से बचने के लिए सलमान खान का मास्टर प्लान, ट्वीट कर दी जानकारी

Bhaskar Hindi
Update: 2021-03-25 04:44 GMT
कोरोना से बचने के लिए सलमान खान का मास्टर प्लान, ट्वीट कर दी जानकारी

डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड के कई सितारें आए दिन कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे है। पहले रणबीर कपूर और संजय लीला भंसाली संक्रमित हुए। अब हाल ही में आमिर खान भी कोविड पॉजिटिव हो गए है। इसलिए सलमान खान ने लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवा लिया है। इस बात की जानकारी सलमान ने ट्वीट करके दी है। सलमान से पहले सैफ अली खान भी वैक्सीन लगवा चुके है। 

सलमान का ट्वीट

  • सलमान ने ट्वीट कर जानकारी दी कि, उन्होंने कोरोना का पहला टीका लगवा लिया है।
  • सलमान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, "मैंने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवा लिया है।"
  • बता दें, सलमान खान का लीलावती अस्पताल जाते हुए वीडियो भी वायरल हुआ है।
  • सलमान अक्सर लोगों से अपील करते है कि, सभी सोशल डिस्टेसिंग का पालन करे और मास्क जरुर लगाए।
  • वायरल हो रहे वीडियो में सलमान खान कैजुअल लुक में नजर आ रहे है। एक्टर ने ब्लू टी-शर्ट और ब्लैक जीन्स कैरी कर रखा है।
  • बता दें कि, सलमान खान से पहले संजय दत्त ने भी इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर जानकारी दी थी कि, उन्होंने कोरोना वैक्सीन लगवा ली है। इसकेअलावा धर्मेंद्र ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाई है। 
  • फिलहाल रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली, मनोज वाजपेयी, सिद्धांत चतुवेर्दी, तारा सुतारिया और अभिनेता-फिल्मकार सतीश कौशिक कोरोना संक्रमित हो चुके है।
  • सलमान के वर्कफ्रंट की बात की जाएं तो, एक्टर फिल्म "कभी ईद कभी दीवाली" की शूटिंग शुरू करने वाले है। इसके अलावा वह अपने जीजा आयुष शर्मा के साथ फिल्म "अंतिम: द फाइनल ट्रुथ" में नजर आने वाले है
Tags:    

Similar News