Nargis Birthday: किसी फिल्मी लव स्टोरी से कम नहीं थी नरगिस और सुनील दत्त की प्रेम कहानी
Nargis Birthday: किसी फिल्मी लव स्टोरी से कम नहीं थी नरगिस और सुनील दत्त की प्रेम कहानी
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकाराओं में से एक एक्ट्रेस नरगिस दत्त का जन्म 1 जून 1929 को हुआ था। नरगिस ने अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में की थी। साल 1935 में उनकी पहली फिल्म तलाश-ए-हक थी। नरगिस ने ज्यादातर फिल्में राज कपूर के साथ की और 1958 में नरगिस ने सुनील दत्त से शादी कर ली। नरगिस अपनी प्रोफेशनल लाइफ में हमेशा टॉप पर रहीं, लेकिन पर्सनल लाइफ में उनके जीवन में कई उतार चढ़ाव आए। जानें उनके जीवन की किसी अनसुनी बातें।
अपने फिल्मी कॅरियर ने नरगिस द्वारा निभाए गए किरदार आज भी हिट हैं। नरगिस ने प्यार हुआ-इकरार हुआ, इचक दाना-बिचक दाना, श्री 420, दिल की गिरह खोल, रात और दिन, जिया बेकरार है और बरसात जैसी फिल्मों में भी उन्होंने अभिनय के जलवे बिखेरे। आज भी जब सिने जगत की महान हस्तियों के बारे में बात होती है तो नरगिस का नाम सबसे उपर होता है।
बता दें नरगिस राज्यसभा सांसद भी रही हैं। वे सन् 1980 में सिनेमा जगत से जुड़ी पहली महिला थी, जो राज्य सभा सांसद थी। लेकिन वह अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाई। कैंसर की वजह से वे बीमार रहने लगी और 1981 में उनका निधन हो गया।
सुनील ने आखिरी पल तक नरगिस का साथ दिया। जब नरगिस अपनी जिंदगी और मौत के बीच लड़ रही थी। ऐसे में डॉक्टर्स ने सुनील दत्त को सलाह दी थी कि वो नरगिस का सपोर्ट सिस्टम हटवा दें, लेकिन सुनील ने इसके लिए मना कर दिया।
तीनों बच्चे अपने मां के बहुत करीब थे। नरगिस को जब कैंसर हुआ तो उनके बच्चों पर भी इसका प्रभाव पड़ा। एक्टर संजय दत्त तो मां की मौत के बाद ड्रग एडिक्ट हो गए। नरगिस अपने बेटे संजय दत्त की डेब्यू फिल्म रॉकी नहीं देख पाईं थीं। रॉकी 8 मई 1981 में रिलीज होनी थी, लेकिन नरगिस ने 3 मई को ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।
इसी के बाद दोनों में प्यार की शुरुआत हुई और दोनों एक दूसरे के करीब आने लगे। साथ ही दोनों खत लिखकर एक दूसरे से प्यार का इजहार करने लगे। 1958 में दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद नरगिस के तीन बच्चे हुए। संजय, प्रिया और नमृता दत्त।
फिल्म मदर इंडिया की शूटिंग के दौरान जब अचानक सेट पर आग लग गई। तब नरगिस उस आग में फंस गई। उस वक्त अपनी जान की परवाह किए बिना सुनील दत्त ने उन्हें आग से बचाया। नरगिस तो बच गईं लेकिन सुनील दत्त बुरी तरह से झुलस गए। जिसके बाद तुरंत उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां नरगिस हर दिन उनसे मिलने अस्पताल जातीं और उनकी देखभाल करतीं। कहते हैं कि इस हादसे के बाद से ही नरगिस का नजरिया सुनील दत्त के लिए बदल गया था।
शायद इसलिए क्योंकि उस वक्त नरगिस एक फेमस अदाकारा थी और सुनील दत्त हिंदी सिनेमा में संघर्ष कर रहे थे। दूसरी वजह ये भी थी कि उस समय नरगिस और राज कपूर के रोमांस की खबरें चल रही थीं। महबूब खान की फिल्म मदर इंडिया में दोनों ने साथ काम किया। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच के फासले थोड़े कम होने लगे।
एक्ट्रेस नरगिस और सुनील दत्त की लवस्टोरी फेमस लवस्टोरी में से एक है। दोनों की रियल लाइफ लवस्टोरी काफी फिल्मी है। सुनील दत्त पहली नजर में ही नरगिस से प्यार कर बैठे थे। सुनील ने पहली बार नरगिस को एक फिल्म प्रीमियर पर देखा था। हालाकि उस वक्त सुनील दत्त, नरगिस से अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाए थे।
नरगिस का असली नाम फातिमा राशिद था। फिल्मी दुनिया में वह नरगिस के नाम से मशहूर हो गईं। नरगिस को खेलना पसंद था और बचपन में वो अपने भाई अनवर हुसैन और अख्तर हुसैन के साथ फुटबॉल और क्रिकेट खेलना पसंद करती थीं।