उज्जैन पहुंची प्रीति जिंटा ने मंगलनाथ में की भातपूजा, कैमरे से बचने के लिए निकाली ये तरकीब
उज्जैन पहुंची प्रीति जिंटा ने मंगलनाथ में की भातपूजा, कैमरे से बचने के लिए निकाली ये तरकीब
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने भले ही बॉलीवुड से दूरी बना ली हो, लेकिन वे सोशल मीडिया और इवेंट में काफी एक्टिव रहती हैं। हालही में अभिनेत्री को उज्जैन में स्पॉट किया गया। वे उज्जैन में मंगल नाथ मंदिर में भातपूजा के लिए आईं थी। यहां उन्होंने भक्ति भाव से मंगलनाथ की पूजा की और भगवान से आर्शीवाद लिया।
कैमरे से बचने के लिए उन्होंने पूरे समय अपने सिर को दुपट्टे से ढके रखा। शासकीय पुजारी पं.दीप्तेश दुबे ने बताया प्रीति जिंटा सुबह 5.15 बजे मंदिर पहुंचीं थी और आते ही पूजा में बैठ गई थी। उन्होंने पं.दुबे के आचार्यत्व में गणेश-गौरी, वरुण देवता पूजन व पुण्या वाचन किया। इसके बाद भगवान मंगलनाथ को भात अर्पित किया। उन्होंने नवग्रह व रूद्र स्थापन पूजन के बाद हवन कराया। पंडित जी के अनुसार यह पूजन पूरे दो घंटे तक चलता रहा।
इसलिए की जाती है भात पूजा
पंडित दीप्तेश गुरु जी ने बताया कि मंगल दोष निवारण तथा इच्छित सफलता के लिए भगवान मंगलनाथ की भातपूजा का विधान है। फिलहाल इस बात की तो जानकारी नहीं है कि प्रीति ने यह पूजा अपनी कौनसी इच्छा पूरी करने के लिए करवाई।
दीप्तेश गुरु इन यजमानों की करवा चुके हैं पूजा
पंडित दीप्तेश गुरु अब तक कई बॉलीवुड और राजनैतिक हस्तियों का पूजन करवा चुके हैं। दीप्तेश जी की लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता गोविंदा व शक्ति कपूर, बालाजी टेली फिल्म की एकता कपूर आदि शामिल हैं।