Triumph: Street Triple R भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
Triumph: Street Triple R भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटेन की प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी Triumph (ट्रायम्फ) ने भारतीय बाजार में अपनी 2020 Street Triple R (2020 स्ट्रीट ट्रिपल आर) को लॉन्च कर दिया है। यह एक नेकेड मिडलवेट मोटरसाइकिल है, जिसे बेस मॉडल Street Triple S (2020 स्ट्रीट ट्रिपल एस) से रिप्लेस किया जाएगा। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है, इसकी टोकन राशि 1 लाख रुपए है। यह बाइक दो कलर ऑप्शन- सैफायर ब्लैक और मैट सिल्वर आइस में उपलब्ध है।
बात करें कीमत की तो Triumph Motorcycles India ने इसे 8.84 लाख रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) में बाजार में उतारा है। कंपनी के लाइनअप में नई बाइक को Triumph Street Triple RS से नीचे रखा गया है। Triple R कितनी पावरफुल है और क्या हैं इसकी खूबियां, आइए जानते हैं...
KTM 250 Adventure टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, भारत में जल्द हो सकती है लॉन्च
स्पेसिफिकेशन
इस बाइक का कुल वजन 168 किलोग्राम है। नई बाइक में ट्विन-LED हेडलाइट्स दी गई हैं। इसके अलावा इसमें नया बॉडीवर्क और एक फ्लाई स्क्रीन मिलती है। इसमें नए टेल सेक्शन के साथ रिडिजाइन्ड एयर इंटेक और साइड पैनल्स दिए गए हैं। बाइक के मिरर्स की डिजाइन में भी बदलाव किए गए हैं। इस बाइक में नया साइलेंसर दिया गया है।
स्ट्रीट ट्रिपल आर के फ्रंट में 41mm शोवा अजस्टेबल अपसाइड डाउन फोर्क सस्पेंशन और रियर में शोवा मोनोशॉक दिए गए हैं। इसके फ्रंट में 310 mm ट्विन डिस्क और रियर में 220 mm डिस्क ब्रेक मिलते हैं। इसके अलावा बाइक में ड्यूल चैनल ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल भी दिया गया है।
Mojo 300 BS6 बाइक हुई लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
Triumph Street Triple R में 765 cc का इन-लाइन 3-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 12,000 rpm पर 116 bhp की पावर और 9,350 rpm पर 79 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में राइड-बाय-वायर और तीन राइडिंग मोड: रोड, रेन और स्पोर्ट मिलते हैं।