2018 Toyota Yaris इंडिया में लॉन्च, वरना, सिटी और सियाज को देगी पटखनी

2018 Toyota Yaris इंडिया में लॉन्च, वरना, सिटी और सियाज को देगी पटखनी

Bhaskar Hindi
Update: 2018-05-21 03:07 GMT
2018 Toyota Yaris इंडिया में लॉन्च, वरना, सिटी और सियाज को देगी पटखनी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टोयोटा ने इंडिया में अपनी पॉपुलर सिडान यारिस लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इंडिया में इस कार के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 8.75 लाख से लेकर 12.85 लाख रुपये तक रखी है, वहीं कार के पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 9.95 लाख रुपये से लेकर 14.07 लाख रुपए रखी गई है। यारिस सिडान में दिलचस्पी रखने वाले लोग टोयोटा की किसी भी नजदीकी डीलरशिप पर इस कार को बुक कर सकते हैं। यकीनन यारिस कंपनी की कोरोला का छोटा रूप है। जहां कंपनी ने कार की कीमत को किफायती रखा है, वहीं इसका मुकाबला करने के लिए बाजार में मारुति सुजुकी सियाज, होंडा सिटी और हुंडई वर्ना जैसी कारें मौजूद हैं।
 

 

टोयोटा इंडिया ने इसे ग्लोबल डिजाइन लैग्वेज पर बनाया है जिसमें 7 एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम सभी व्हील्स में डिस्क ब्रेक, छत पर लगी एसी वेंट्स और एलईडी हाईलाइट, EBD के साथ ABS, स्टेबिलिटी कंट्रोल, ऑटो प्रोजैक्टर हैडलैंप्स, अलॉय व्हील्स, शार्क फिन एंटीना, रियर कैमरा, टचस्क्रीन नेविगेशन, फॉक्स लैदर सीट्स, क्रूज कंट्रोल, CVT में पैडल शिफ्ट, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स जैसे फीचर्स मुहैया कराए गए हैं। कंपनी ने New-Gen 2018 यारिस को बहुत सारे नए फीचर्स से लैस किया है ताकी ये मारुति सुजुकी सिआज और होंडा सिटी के साथ हुंडई वर्ना जैसी कारों से डटकर मुकाबला कर सके।

 

 

कंपनी ने नई यारिस में LED डेटाइम रनिंग लाइट्स, LED पार्किंग लाइट्स, 15-इंच अलॉय व्हील्स और बेहतरीन स्टाइल के साथ बेहतर व्हीलबेस और आरामदायक केबिन दिया है। कार में LED टेललाइ्स भी दी गई हैं। टोयोटा की नई यारिस में 1.5-लीटर का डुअल VVT-i पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। कार में लगा इंजन 108 bhp पावर और 140 Nm पीक टॉर्क करने की क्षमता रखता है। कार में लगा पेट्रोल इंजन 17.1 kmpl माइलेज देता है, वहीं कार का CVT इंजन पैडल शिफ्टर के साथ आता है और यह 17.8 kmpl माइलेज देता है।

 

 

टोयोटा यारिस के वेरिएंट और उनकी कीमत

 

वेरिएंट मैन्युअल CVT ऑटोमैटिक
J ₹ 8.75 lakh ₹ 9.95 lakh
G ₹ 10.56 lakh ₹ 11.76 lakh
V ₹ 11.70 lakh ₹ 12.90 lakh
VX ₹ 12.85 lakh ₹ 14.07 lakh

 

 

 

Similar News