सुजुकी हायाबुसा 2023 भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और पावर
सुपर बाइक सुजुकी हायाबुसा 2023 भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और पावर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापान की दिग्गज दो और चार पहिया बनाने वाली कंपनी सुजुकी की हायाबुसा मोटरसाइकिल भारत में काफी पॉपुलर है। अब सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने इस सुपरबाइक का 2023 हायाबुसा मॉडल लॉन्च कर दिया है, जो कि OBD2-A अनुपालन मानदंडों के साथ आता है। कंपनी ने इस सुपरबाइक को कुछ नए कलर वैरिएंट में पेश किया है। इसके लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है।
बात करें कीमत की तो, 2023 Suzuki Hayabusa की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 16.90 लाख रुपए है। यह बाइक कंपनी की बिग बाइक डीलरशिप पर उपलब्ध है। आइए जानते हैं इसकी खूबियों के बारे में...
कलर्स
सुजुकी की नई हायाबुसा नए टोन टोन कलर्स में उपलब्ध है। यह मैटेलिक थंडर ग्रे के साथ कैंडिड डायरिंग रेड (कैंडी डेयरिंग रेड के साथ मैटेलिक थंडर ग्रे), मैटेलिक मैट ब्लैक नंबर 2 के साथ ग्लास स्पार्कल ब्लैक (मैटेलिक मैट ब्लैक नं. 2 ग्लास स्पार्कल ब्लैक के साथ) और पर्ल विगोर ब्लू के साथ पर्ल ब्रिलियंट व्हाइट (पर्ल वीगर ब्लू विद पर्ल ब्रिलियंट व्हाइट) में पेश किया गया है। इन नए कलर वैरिएंट के अलावा, इसके पेरेग्रीन फाल्कन (पेरेग्रीन फाल्कन) की तीसरी पीढ़ी के संस्करण में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
इंजन और पावर
सुजुकी हायाबुसा में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इस बाइक में 1,340 सीसी इन-लाइन चार-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, डीओएचसी इंजन मिलता है। यह इंजन 187 bhp का पावर और 150 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
ब्रेकिंग, सस्पेंशन और फीचर्स
बाइक में 43 मिमी केवाईबी यूएसडी फ्रंट फोर्क्स के साथ 120 मिमी ट्रैवल के साथ रियर में केवाईबी लिंक-प्रकार मोनोशॉक दिया गया है। इसमें ब्रेम्बो स्टाइलेमा ब्रेक कैलीपर्स के साथ ब्रिजस्टोन बैटलैक्स हाइपरस्पोर्ट S22 टायर्स दिए गए हैं। हायाबुसा 6-एक्सिस आईएमयू, पावर मोड सेलेक्टर, एंटी-लिफ्ट कंट्रोल सिस्टम, बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर, इंजन ब्रेकिंग कंट्रोल, मोशन ट्रैक कंट्रोल के साथ आती है।