आगामी कॉम्पैक्ट सेडान: New Gen Honda Amaze की लॉन्च से पहले लीक हुई तस्वीरें, डिजाइन और फीचर्स का हुआ खुलासा
- अमेज का डिजाइन पुराने मॉडल से काफी अलग दिया गया है
- फ्रंट डिजाइन एसयूवी से एलिवेट जैसा बोल्ड नजर आता है
- इसमें थोड़े अलग लेआउट के साथ डुअल-टोन इंटीरियर होगा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा (Honda) अलगे महीने भारत में अपनी न्यू जेनरेशन अमेज (Amaze) को लॉन्च करने वाली है। इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है, लेकिन लॉन्च से पहले ही इस कार की डिजाइन और फीचर्स लीक हो गए हैं। दरअसल, नई होंडा अमेज डीलरशिप पर पहुंच गई है, जहां से इसकी स्पाई इमेज सामने आई है। इसके अलावा इस कार को रात के समय सड़क पर स्पॉट किया गया है।
स्पाई इमेज कार होलिक 14 के सौजन्य से सामने आई हैं। इनमें न्यू जेनशेन होंडा अमेज के एक्सटीरियर और इंटीरियर की जानकारी सामने आई है। कितनी खास होने वाली है नई इमेज और तस्वीरों से क्या जानकारी मिली? आइए जानते हैं...
कैसा है डिजाइन?
नई होंडा अमेज का डिजाइन पुराने मॉडल से काफी अलग दिया गया है। फ्रंट डिजाइन कंपनी की एसयूवी से एलिवेट जैसा बोल्ड नजर आता है। इसमें नीकॉम्ब पैटर्न के साथ बड़ी ग्रिल दी गई है। साथ ही इसके दोनों तरफ इंटीग्रेटेड DRLs के साथ स्लीक LED हेडलैम्प दिए गए हैं, जिसमें 'H' बैज और कनेक्टेड क्रोम स्ट्रिप के साथ अपग्रेड क्लैमशेल बोनट प्रीमियम टच है।
इसके अलावा, कार में नए डिजाइन के फॉग लैंप हैं जो इसकी अपीलिंग को बढ़ाने का काम करते हैं। वहीं पीछे की ओर एलईडी टेल लैंप और नया डिजाइन किया गया बंपर नजर आता है। ब्रांड ने टॉप पर शार्क फिन एंटीना के साथ नए एलॉय व्हील्स इस कार में दिए हैं।
कितना खास होगा इंटीरियर
न्यू अमेज में थोड़े अलग लेआउट के साथ डुअल-टोन इंटीरियर होगा। स्पॉट हुई नई अमेज में डुअल टोन इंटीरियर के साथ नया ब्लू कल देखने को मिला है। इसमें एक बड़ा 8-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को सपोर्ट कर सकता है। इसमें रियर एसी वेंट दिए गए हैं। उम्मीद है कि इसमें वायरलेस फोन चार्जर, टॉप वेरिएंट में सिंगल-पैन सनरूफ आदि लेटेस्ट फीचर्स मिल सकते हैं।
इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), लेन-कीपिंग असिस्ट, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। साथ ही इसमें EBD के साथ ABS, हिल-होल्ड असिस्ट और रिवर्स कैमरा के साथ पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलने की उम्मीद है।
इंजन और पावर
थर्ड जेनरेशन की होंडा अमेज में कंपनी 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन को बनाए रख सकती है, जो कि 90 hp की पावर और 110 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या CVT से जोड़ा गया है। इसके अलावा नई होंडा अमेज का CNG वेरिएंट भी लॉन्च किया जा सकता है।