Mahindra BE 6e: महिन्द्रा ने लॉन्च की नई इलेक्ट्रिक कूपे एसयूवी BE 6e, मिलेगी 682 किमी की रेंज

  • एसयूवी की शुरुआती कीमत 18.90 लाख रुपए है।
  • कॉन्सेप्ट मॉडल से मिलती जुलती है ईवी कूपे एसयूवी
  • लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी से लैस है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-27 09:55 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की प्रमुख एसयूवी निर्माता कंपनी महिन्द्रा (Mahindra) ने अपनी बहुचर्चित ऑल-इलेक्ट्रिक कूपे स्टाइल एसयूवी बीई 6ई (BE 6e) और एक्सईवी 9ई (XEV 9e) को लॉन्च कर दिया है। दोनों ही एसयूवी डिजाइन और फीचर्स के मामले में दमदार नजर आती हैं। फिलहाल, इस खबर में हम बात कर रहे हैं BE 6e इलेक्ट्रिक SUV की। आपको बता दें कि, महिन्द्रा के नए इलेक्ट्रिक ओनली BE सब-ब्रांड के तहत पेश की गई यह पहली एसयूवी है।

नई BE 6e एसयूवी को कंपनी ने 18.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में पेश किया है। कंपनी ने फिलहाल, इसके बेस वेरिएंट की कीमतों की ही घोषणा की है। आने वाले समय में इसके अन्य सभी वेरिएंट्स की कीमतें भी सामने आएंगी। कितनी खास है ये ईवी, आइए जानते हैं...

Mahindra BE 6e डायमेंशन

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की लंबाई 4,371 मिमी, चौड़ाई 1,907 मिमी, ऊंचाई 1,627 मिमी और व्हीलबेस 2,775 मिमी है। जबकि, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 207 मिमी है और इसका बूट स्पेस 455 लीटर है।

Mahindra BE 6e एक्सटीरियर

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का डिजाइन काफी हद तक अपने कॉन्सेप्ट मॉडल से मिलता जुलता नजर आता है। फ्यूचरिस्टिक डिजाइन वाली इस कूपे स्टाइल एसयूवी ईवी की स्टाइलिंग बहुत ही शार्प है और इसके किनारों पर मोटी ग्लॉस ब्लैक क्लैडिंग दी गई है। इसमें नया C-शेप एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट दी गई है। इसमें इल्युमिनेटेड लोगो दिया गया है। वहीं पीछे रैपराउंड LED टेल-लाइट्स देखने को मिलती है।

Mahindra BE 6e इंटीरियर

इस ईवी का इंटीरियर भी काफी खास है। इसमें इंस्ट्रूमेंटेशन और इंफोटेंमेंट के लिए इसमें 12.3 इंच का डुअल फ्लोटिंग स्क्रीन दिया गया है। इसमें 30 से ज्यादा प्री-इंस्टॉल ऐप मिलते हैं, जो MAIA नामक एक नए सॉफ्टवेयर से ऑपरेट होता है। इसमें सेगमेंट-फर्स्ट ऑगमेंटेड रियलिटी हेड-अप डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा इसमें नया टू-स्पोक, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसमें इल्यूमिनेटेड महिंद्रा लोगो और एक फ्लोटिंग सेंटर कंसोल दिया गया है।

इसमें हाई-एंड इंफोटेनमेंट सिस्टम (महिंद्रा सोनिक स्टूडियो), पैनोरमिक सनरूफ, कनेक्टेड कार तकनीक और AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) इंटरफेस, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टीपल ड्राइव मोड, वायरलेस फोन चार्जिंग मिलता है। इसके अलावा डॉल्बी एटमॉस 16-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, मेमोरी फंक्शन के साथ पावर्ड ड्राइवर सीट, एम्बिएंट लाइटिंग, इन-बिल्ट वाई-फाई के साथ 5G कनेक्टिविटी दी गई है। वहीं सुरक्षा के लिए 7 एयरबैग के अलावा लेवल 2 ADAS सूट, 360-डिग्री कैमरा आदि फीचर्स मिलते हैं।

बैटरी और रेंज

इलेक्ट्रिक एसयूवी लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी से लैस है। इसमें 59kWh और 79kWh सहित दो अलग-अलग बैटरी पैक का विकल्प मिलता है।59kWh वेरिएंट 228hp की पावर जेनरेट करता है, जबकि 79kWh वेरिएंट 281hp की पावर जेनरेट करता है। जबकि दोनों ही वेरिएंट एक समान 380Nm का टॉर्क जेनरेट करते हैं। इसमें तीन ड्राइविंग मोड दिए गए हैं जिसमें रेंज, एवरीडे और रेस मोड शामिल हैं।

कंपनी के अनुसार, ये एसयूवी महज 6.7 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। छोटा बैटरी पैक 550 किमी की रेंज और बड़ा बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 682 किमी की रेंज देता है। वहीं इसकी बैटरी को 175kW के डीसी फास्ट चार्जर से सिर्फ 20 मिनट में 20 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

Tags:    

Similar News