आगामी इलेक्ट्रिक एसयूवी: Hyundai Creta Electric SUV की लॉन्च टाइमलाइन का हुआ खुलासा, जानिए कैसा होगा डिजाइन और संभावित फीचर्स
- क्रेटा ईवी की घोषणा 2025 की शुरुआत में की जाएगी
- हुंडई इंडिया के सीओओ तरुण गर्ग ने पुष्टि की है
- डिजाइन मौजूदा क्रेटा फेसलिफ्ट के समान होगी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai) भारत में अपनी पॉपुलर एसयूवी क्रेटा (Creta) का इलेक्ट्रिक वर्जन जल्द करने की योजना बना रही है। हाल ही में इस ईवी के कई लीक स्पाई शॉट्स सामने आए हैं, जो इलेक्ट्रिक क्रेटा की जल्द लॉन्च की ओर इशारा देते हैं। वहीं कंपनी के सीओओ ने भी Creta Electric SUV की लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हुंडई क्रेटा ईवी की घोषणा 2025 की शुरुआत में की जाएगी। आइए जानते हैं इस एसयूवी से जुड़ी जानकारी...
भारत में कब होग लॉन्च
रिपोर्ट के अनुसार, हुंडई इंडिया के सीओओ तरुण गर्ग ने पुष्टि की है कि केटा ईवी को जनवरी 2025 में पेश किया जाएगा। उन्होंने हाल ही में एक निवेशक बैठक के दौरान यह जानकारी दी। इसका मतलब यह भी हो सकता है कि कंपनी 17 जनवरी से शुरू होने वाले भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में इस एसयूवी को पेश कर सकती है।
डिजाइन
अब तक सामने आई लीक तस्वीरों से पता चलता है कि, इस ईवी की डिजाइन अपने मौजूदा पेट्रोल-पावर्ड क्रेटा फेसलिफ्ट की डिजाइन एलीमेंट से शेयर की गई है, जिसे इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। इसमें कनेक्टेड एलईडी डीआरएल सेटअप और समान हेडलाइट डिजाइन को बरकरार रखा जा सकता है।
हालांकि, इलेक्ट्रिक एसयूवी होने के चलते इसमें फ्रंट ग्रिल के अलावा अअन्य बदलाव किए जा सकते हैं। साथ ही इसमें पिछले हिस्से में टेल लैंप को जोड़ने वाली लाइट बार हो सकती है। साथ ही क्रेटा ईवी में 17-इंच के एयरोडायनामिक व्हील मिल सकते हैं।
इंटीरियर
बात करें इस ईवी के इंटीरियर की तो, रोड टेस्टिंग स्पाई शॉट्स से मौजूदा क्रेटा की तरह केबिन लेआउट का भी पता चला है। ईवी वेरिएंट में इंटीग्रेटेड सेटअप में डुअल 10.25-इंच डिस्प्ले भी हो सकते हैं। कार में नया थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और उसके पीछे एक रिपोजीशन ड्राइव सिलेक्टर भी हो सकता है, जो कि Ioniq 5 में देखी गई प्लेसमेंट के समान हो सकता है। इस आगामी ईवी डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें होने की उम्मीद है।