Royal Enfield और इंडियन आर्मी का है पुराना याराना...

Royal Enfield और इंडियन आर्मी का है पुराना याराना...

Bhaskar Hindi
Update: 2018-06-01 03:52 GMT
Royal Enfield और इंडियन आर्मी का है पुराना याराना...

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Royal Enfield लंबे समय से ब्रिटिश आर्मी के साथ ही इंडियन आर्मी को वाहन सप्लाई करते आ रही है। यूनाइटेड किंगडम बेस्ड बाइक मेकर कंपनी पिछले 63 सालों से भारतीय सेना को अपनी आईकॉनिक बाइक्स उपलब्ध करा रही है। रॉयल एनफील्ड ने सबसे पहले चेन्नई में अपना प्लांट शुरू किया था जो जहां आज भी लगातार बाइक बनाने का काम चल रहा है। कंपनी ने बीते कुछ सालों में नई तकनीक और फीचर्स वाली बाइक्स बनाकर सफलता के झंडे गाड़े हैं। 1952 से ही ये टू-व्हीलर अब भी इंडियन आर्मी की पहली पसंद बनी हुई है। रॉयल एनफील्ड की हालिया लॉन्च बाइक क्लासिक 500 पेगासस एडिशन के साथ अब भी सेना को मुहैया कराए जाने वाले टू-व्हीलर्स की सबसे बड़ी कंपनी बनी हुई है।

 

 

ये भी पढ़ें : Royal Enfield Classic 500 Pegasus इंडिया में लॉन्च, जानें खासियत

 

रॉयल एनफील्ड पेगासस पहली एडिशन नहीं है जो कंपनी ने आर्मी को मुहैया कराया है, रॉयल एनफील्ड ने 2011 में भी क्लासिक 500 डेजर्ट स्टॉर्म और 2015 में लिमिटेड एडिशन क्लासिक 500 लॉन्च की गई थी जो 26 मिनट के रिकॉर्ड समय में सारी बाइक्स बिक गई थीं। इसके बाद दिसंबर 2017 में कंपनी ने रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 की स्टेल्थ ब्लैक एडिशन लॉन्च किया था जिसकी 14 बाइक्स को नीलाम किया गया था, जो भारत के NSG कमांडो द्वारा इस्तेमाल की गई थी। रॉयल एनफील्ड की यह बाइक आज भी इंडियन आर्मी का हिस्सा बनकर गर्व महसूस करती है।

 

1952 मॉडल इंडियन आर्मी बुलट के साथ के आर सुंदरम

ये भी पढ़ें : शुरू हुई सरहद के रखवालों की नई सवारी की डिलिवरी

 

 

रॉयल एनफील्ड पेगासस को ब्रिटिश पैराट्रूपर्स की याद में बनाया गया है जो द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान इस तरह की मोटरसाइकल का इस्तेमाल किया करते थे। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 पेगासस एडिशन को कंपनी की आईकॉनिक बाइक फ्लाइंग-फ्ली कही जाने वाली मोटरसाइकल को आधार बनाकर बनाया गया है। कंपनी ने इसी दौर से प्रेरित होकर बाइक को विंटेज कलर दिया है। बाइक की सिर्फ 1,000 यूनिट ही दुनियाभर में बेची जाएंगी, इनमें से भी 250 सिर्फ भारत में ही बेची जाएंगी। दिल्ली में पेगासस एडिशन की ऑनरोड कीमत 2.40 लाख रुपये है और इस बाइक की बुकिंग 10 जुलाई से शुरू की जाएगी और यह सिर्फ ऑनलाइन उपलब्ध होगी।

 

 

ये भी पढ़ें :  Video : इस 80 बरस की हसीना के हैं सब दीवाने

Similar News