फिर स्पॉट हुई Jeep Compass Trailhawk , जानें कीमत और खासियत

फिर स्पॉट हुई Jeep Compass Trailhawk , जानें कीमत और खासियत

Bhaskar Hindi
Update: 2018-06-06 04:06 GMT
फिर स्पॉट हुई Jeep Compass Trailhawk , जानें कीमत और खासियत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। JEEP ने इंडिया में बेहद पसंद की जा रही Compass (कंपस) के लेटेस्ट वेरिएंट Trailhawk की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। लॉन्च होने से पहले ही इंडियन स्पेसिफिकेशन वाले Trailhawk का एक मॉडल बिना स्टीकर के स्पॉट हुआ है। और यही बात इस ओर इशारा करती हैै कि कंपनी जल्द ही इंडिया में इस SUV को लॉन्च करेगी। हाल में सामने आई फोटोज में कंपनी द्वारा कार को दिए गए नए कलर की बात भी सामने आई है।  Jeep Compass Trailhawk इस SUV का ऑफ-रोड वर्जन है और कंपनी ने इसे पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में उपलब्ध कराया है। बता दें कि Trailhawk वर्जन कंपस सीरीज का टॉप वेरिएंट होगा जिसे कंपनी ने बहुत सारे ऑफ-रोड फीचर्स से लैस किया है।

 

 

ये भी पढ़ें : नीलाम हुई 55 बरस की ये हसीना, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

जीप इंडिया ने कंपस के डिजाइन पर काफी काम किया है जिसमें अगला और पिछला बंपर रिप्रेश स्टाइल का है और अगले बंपर पर क्रोम की जगह स्टेन मैटेलिक ब्लैक फिनिश दिया गया है। अगले बंपर पर डुअल टो हुक सैटअप और पिछले में सिंगल हुक लगाया गया है। इसके साथ ही जीप बैजिंग इसे और बेहतर लुक देती है। कार के बूट पर बड़े आकार का ट्रेलहॉक बैज लगाया गया है और ट्रेल रेटेड बैजिंग भी साथ दी गई है। स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले ट्रेलहॉक में 17-इंच के ट्रेलहॉक एक्सक्लूसिव टू टोन अलॉय व्हील्स दिए हैं। कार का केबिन रैड और ब्लैक कॉम्बिनेशन वाला है और इसमें ब्लैक लैदर से इंटीरियर को फिनिश किया गया है। कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

 

 

ये भी पढ़ें : Jeep लॉन्च करेगी छोटी SUV, Brezza और EcoSport को मिलेगी टक्कर!

जीप कम्पस ट्रेलहॉक पेट्रोल-डीजल दोनों इंजन में उपलब्ध है। जहां कार में 1.4-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है जो 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स से लैस है, वहीं ट्रेलहॉक में लगा 2.0-लीटर मल्टीजेट इंजन को 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है। ट्रेलहॉक के साथ जीप का सेलेक-टैरेन ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया है जो नए रॉक-मोड विकल्प के साथ आता है। अनुमान है कि ट्रेलहॉक फिलहाल कम्पस के टॉप मॉडल से 1 लाख रुपये महंगी होगी। ट्रेलहॉक की अनुमानित एक्सशोरूम कीमत 23 लाख रुपये होगी और इसका मुकाबला फोक्सवेगन टिगुआं और हुंडई की ट्यूसॉ जैसी कारों से होने वाला है।

ये भी पढ़ें : Mahindra XUV500 के बारे में ये बात जानकार आप हैरान रह जाएंगे

 

Similar News