प्रीमियम एमपीवी: New-Gen Kia Carnival भारत में 63.90 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ हुई लॉन्‍च, मिलेंगे दमदार फीचर्स

  • ग्लेशियर व्हाइट पर्ल और फ्यूजन ब्लैक कलर में उपलब्ध
  • एमपीवी सिर्फ एक ही वेरिएंट लिमोसिन में उपलब्ध होगी
  • भारतीय बाजार में कीमत 63.90 लाख रुपए रखी गई है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-03 08:52 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरियाई हुंडई (Hyundai) की सिस्टर कंपनी किआ (Kia) ने भारत में अपनी प्रीमियम एमपीवी कार्निवल (Carnival) के नई जेनरेशन मॉडल को लॉन्च कर दिया है। पुरानी जेनरेशन के मुकाबले इसमें कई सारे बदलाव किए गए हैं। इसे ग्लेशियर व्हाइट पर्ल और फ्यूजन ब्लैक जैसे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

New-Gen Kia Carnival सिर्फ एक ही वेरिएंट लिमोसिन (Limousine) में उपलब्ध होगी, इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है। खास बात यह कि, लॉन्‍च से पहले ही कंपनी को इस एमपीवी के लिए 2796 यूनिट्स की बुकिंग मिल चुकी हैं। वहीं इसकी डिलीवरी आने वाले महीनों में शुरू होगी। आइए जानते हैं इसकी कीमत और खूबियां...

New-Gen Kia Carnival की कीमत

बात करें कीमत की तो, नई पीढ़ी की किआ कार्निवल को भारतीय बाजार में 63.90 लाख रुपए की शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइज के साथ उतारा गया है। इसे सीबीयू के तौर पर भारत में लॉन्‍च किया गया है।

डायमेंशन

New-Gen Kia Carnival की लंबाई 5155 एमएम दी गई है और इसकी चौड़ाई 1995 एमएम और ऊंचाई 1775 एमएम है। जबकि, इसका व्‍हीलबेस 3090 एमएम रखा गया है।

एक्सटीरियर और डिजाइन

डिजाइन के मामले में यह एकदम नई लगती है और इसमें कंपनी ने अपनी एसयूवी की तरह टाइगर नोज ग्रिल का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा इसमें नया फेसिया, वर्टिकल स्टैक्ड एलईडी हेडलैंप, उल्टे एल-आकार के एलईडी डीआरएल, कंट्रास्ट-कलर स्किड प्लेट, टेलगेट पर एलईडी लाइट बार, नए 18 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, फ्रेश रूफ रेल और शार्क फिन एंटीना शामिल हैं।

इंटीरियर और फीचर्स

नई कार्निवल एमपीवी में कई सारे फीचर्स दिए गए हैं। इनमें डुअल सिंगल-पैन इलेक्ट्रिक सनरूफ पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, सेकेंड रो पावर्ड सीट्स के साथ वेंटिलेशन, इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट पैनल के लिए ट्विन 12.3-इंच डिस्प्ले, वायरलैस फोन चार्जर, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हेड-अप डिस्‍प्‍ले और बोस का 12-स्पीकर प्रीमियम म्यूजिक सिस्टम दिया गया है।

सेफ्टी फीचर्स

इस एमपीवी में आठ एयरबैग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ 360-डिग्री सराउंड कैमरा, रियर क्रॉस ट्रैफिक कोलिजन अवॉइडेंस सिस्‍टम और लेवल 2 ADAS सूट दिया गया है।

इंजन और पावर

नई किआ कार्निवल में 2.2-लीटर डीजल इंजन से पावर लेती है जो आठ-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। यह मोटर 197bhp और 440Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है, जिसे रियर व्हील्स तक भेजा जाता है। ड्राइविंग के लिए इसमें ईको, नॉर्मल, स्‍पोर्ट और स्‍मार्ट मोड्स दिए गए हैं।

Tags:    

Similar News