इलेक्ट्रिक एसयूवी: Kia EV9 भारत में 1.3 करोड़ रुपए की कीमत में हुई लॉन्च, जानिए इसकी खूबियां
- पूरी तरह से लोडेड GT-लाइन ट्रिम में उपलब्ध है
- इस ईवी को CBU के तौर पर लाया जा रहा है
- भारतीय बाजार में कीमत 1.3 करोड़ रुपए है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स (Kia Motors) ने भारत में अपनी सबसे महंगी इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च कर दिया है। इसका नाम ईवी 9 (Kia EV9) है, जो कि EV6 से ऊपर है। इसमें दमदार डिजाइन के साथ कई सारे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। यह सिर्फ पूरी तरह से लोडेड GT-लाइन ट्रिम में उपलब्ध है। बात करें कीमत की तो, इसे CBU के तौर पर लाया जा रहा है। ऐसे में इसकी भारतीय बाजार में कीमत 1.3 करोड़ रुपए तय की गई है। आइए जानते हैं इसकी खूबियों के बारे में...
डायमेंशन और एक्सटीरियर
Kia EV9 की लंबाई 5,015mm है, वहीं इसकी चौड़ाई 1,980mm और ऊंचाई 1,780mm रखी गई है।जबकि, व्हीलबेस 3,100mm है। बात करें डिजाइन की तो इसमें L-आकार के DRL के साथ वर्टिकल स्टैक्ड LED हेडलैंप दिए गए हैं। साथ ही इसमें इंटीग्रेटेड डिजिटल-पैटर्न लाइटिंग के साथ क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल दी गई है। इसमें वर्टिकल LED टेल-लैंप के साथ साफ-सुथरा टेलगेट, स्पॉइलर और स्किड प्लेट के साथ डुअल-टोन बंपर है।
इंटीरियर
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को डुअल-टोन ब्राउन और ब्लैक इंटीरियर कलरवे के साथ पेश किया गया है। इसमें सेकेंड रो कैप्टन सीट्स, मसाज सीट्स, पहली और दूसरी रो में वेंटिलेटिड और हीटेड सीट्स मिलती हैं। इसमें 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 12.3 इंच नेविगेशन टचस्क्रीन मिलती है। साथ ही इसमें 5 इंच एचडी एचवीएसी कंट्रोल, वायरलैस एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले, थ्री जोन फुली ऑटोमैटिक एसी, हेड-अप डिस्प्ले, वायरलैस चार्जर, छह टाइप सी यूएसबी पोर्ट, एंबिएंट लाइट्स, ड्यूल सनरूफ और मेरिडियन के प्रीमियम साउंड सिस्टम के साथ 14 स्पीकर्स सहित कई सारे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।
सेफ्टी फीचर्स
इसमें 10 एयरबैग, ESC, हिल डिसेंट कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, आगे, बगल और पीछे पार्किंग सेंसर, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक और 360-डिग्री कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें लेवल 2 ADAS भी है जिसमें फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग और अवॉइडेंस असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, हाई बीम असिस्ट, लेन कीप असिस्ट और बहुत कुछ जैसे फीचर मिलते हैं।
बैटरी और पावर
भारत-स्पेक EV9 में 99.8kWh का बैटरी पैक मिलता है, जिससे 350 KW चार्जर से 10 से 80 फीसदी चार्ज करने में 24 मिनट का समय लगता है। बैटरी पैक ऑल-व्हील-ड्राइव कॉन्फिगरेशन के लिए डुअल इलेक्ट्रिक मोटर्स को पावर देता है। दो इलेक्ट्रिक मोटर्स एसयूवी को 384.23 पीएस की पावर और 700 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करती हैं। जिससे SUV 5.3 सेकंड में 0-100kph की रफ्तार पकड़ लेती है। यह 561km की ARAI-प्रमाणित रेंज प्रदान करता है। 350kW DC फास्ट चार्जर से बैटरी को 24 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।