ऑटो: BharatBenz ने मध्य भारत में सेल्स और सर्विस नेटवर्क का किया विस्तार, इस शहर में खोली नई डीलरशिप
- भारतबेंज ट्रकों में सबसे सुरक्षित क्रैश-टेस्टेड केबिन होते हैं
- यूरोपीय कैब-क्रैश नियमों के अनुरूप लगाए जाते हैं केबिन
- देश में कंपनी की 350 से ज्यादा सेल्स एवं सर्विस डीलरशिप्स हैं
डिजिटल डेस्क, इंदौर। जर्मन ऑटोमोबाइल विशाल डेमलर एजी की सहायक कंपनी डेमलर ट्रक एजी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी, डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स (डीआईसीवी) ने मप्र के इंदौर में पीपीएस ट्रकिंग के साथ साझेदारी में एक नई 3एस (सेल्स, सर्विस और स्पेयर्स) भारतबेंज (BharatBenz) डीलरशिप शुरू की है। बता दें कि, भारतबेंज वही कंपनी है, जिसने रिलायंस द्वारा विकसित हाइड्रोजन ईंधन सेल तकनीक द्वारा संचालित भारत की पहली इंटरसिटी बस के कॉन्सेप्ट मॉडल को पेश किया था।
कंपनी के अनुसार, भारतबेंज के ट्रकों में भारत में सबसे सुरक्षित क्रैश-टेस्टेड केबिन लगाए जाते हैं, जिनमें यूरोपीय कैब-क्रैश नियमों के अनुसार सर्वोच्च सुरक्षा मानकों का ध्यान रखा जाता है। भारत में किसी अन्य केबिन में अभी तक पेश नहीं किए गए हैं।
इतनी हैं सेल्स एवं सर्विस डीलरशिप्स
भारतबेंज की डीलरशिप और सर्विस स्टेशन देश एवं राज्यों के मुख्य हाईवेज पर स्थित हैं, जिनसे हर तरह के ग्राहक को सुविधा मिलती है। देश में भारतबेंज की 350 से ज्यादा सेल्स एवं सर्विस डीलरशिप्स हैं, जो गोल्डन क्वाड्रीलेटरल, नॉर्थ- साउथ और ईस्ट- वेस्ट कॉरिडोर पर नेशनल हाईवेज़ पर स्थित हैं और इन हाईवेज पर चलने वाले ग्राहक यहां दो घंटे के अंदर पहुंच सकते हैं।
वहीं बात करें मप्र के इंदौर में शुरू हुई डीलरशिप की तो, यह राज्य में भारतबेंज की 17वीं सेल्स और सर्विस डीलरशिप है। इसकी अन्य डीलरशिप्स 16 स्थानों, इंदौर (राऊ), भोपाल, जबलपुर, बेला, कटनी, शिवपुरी, सिंगरौली, छतरपुर, सागर, मनावर और ग्वालियर में स्थित हैं। राज्य में भारतबेंज के 3एस डीलर नेटवर्क में छह 2एस (सर्विस और स्पेयर) और चार 1एस (स्पेयर) सुविधाएं हैं, जो पूरे क्षेत्र में ग्राहकों की मांग को पूरा करने के लिए महत्वपूर्ण स्थानों पर स्थित हैं।
डायमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स के प्रेसिडेंट और चीफ़ बिज़नेस ऑफिसर (घरेलू सेल्स एवं सर्विस), श्रीराम वेंकटेश्वरन का कहना है कि, “अपने समृद्ध प्राकृतिक संसाधनों के कारण मध्य प्रदेश हमारे लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है। खनन क्षेत्र में काम करने वाले फ्लीट मालिक भारतबेंज के टिपर्स को सबसे अधिक पसंद करते हैं। मध्य प्रदेश में प्रचुर मात्रा में खनिज और कोयला होने के कारण यहां हमारे टिपर व्यवसाय के लिए जबरदस्त संभावनाएं हैं। मध्य प्रदेश में स्वच्छ भारत पर तीव्र फोकस के सड़क निर्माण और बुनियादी ढांचे में कई अवसर पैदा हुए हैं। इसलिए यहां भारतबेंज के मजबूत ट्रक और ट्रैक्टर ट्रेलर ग्राहकों के लिए काफी फायदेमंद साबित होंगे।