यूपी विधानसभा उपचुनाव 2024: उत्तरप्रदेश उपचुनाव में कई एग्जिट पोल में बीजेपी से पीछे सपा, बीजेपी को 5 से 6 सीटें मिलने की उम्मीद
- यूपी में 9 सीटों पर हुआ उपचुनाव
- सपा -भाजपा में कड़ा मुकाबला देखा गया
- एग्जिट पोल में सपा पीछे
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ। तमाम समाचार एजेंसियों ने वोटिंग के बाद संभावित चुनाव नतीजों को बताया है। एग्जिट पोल की विश्वसनीयता सर्वे के सैंपल साइज और संख्या पर निर्भर रहती है।
पोल डायरी के मुताबिक मैट्रिज के मुताबिक बीजेपी को 7 , सपा को 2 सीटें मिलने की उम्मीद है।
टाइम्स नाउ जेवीसी के अनुसार बीजेपी को 6 ,सपा को 3 सीटें मिलने की आशंका है।
जी न्यूज के अनुसार बीजेपी को 5, सपा को 4 सीटें मिलने की आशंका है।
उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद एग्जिट पोल आना शुरु हो गए है। 9 सीटों पर कुल 34,35,974 मतदाता हैं। उपचुनाव में 11 महिलाओं समेत 90 प्रत्याशियों ने उपचुनावी मैदान में अपनी किस्मत को आजमा था। गाजियाबाद में सबसे ज्यादा मतदाता और सबसे कम सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग हुई। आपको बता दें
2022 के विधानसभा चुनाव में सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने जीत हासिल की थी, जबकि फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां और खैर में बीजेपी का परचम फहरा था। मीरापुर विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय लोक दल ने जीत दर्ज की थी। अब रालोद अब बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए गठंबधन में शामिल हुई।