झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: कई एग्जिट पोल में झारखंड में बीजेपी को बहुमत मिलने के आसार, झामुमो नेतृत्व वाला गठबंधन पिछड़ा
- झारखंड में 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुआ
- पहले चरण में 43 सीटों पर हुई वोटिंग
- दूसरे चरण में 38 सीटों पर हुआ मतदान
डिजिटल डेस्क, रांची। झारखंड में 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुआ। तमाम समाचार एजेंसियों ने वोटिंग के बाद संभावित चुनाव नतीजों को बताया है। झारखंड में पहले चरण में 43 सीटों और दूसरे चरण में 38 सीटों पर मतदान हुआ है। एग्जिट पोल की विश्वसनीयता सर्वे के सैंपल साइज और संख्या पर निर्भर रहती है।
झारखंड विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल
पोल डायरी के मुताबिक मैट्रिज के मुताबिक बीजेपी को 42-47 , झामुमो नेतृत्व वाले गठंबधन को 25-30 सीटें मिलने की उम्मीद है।
पीपुल्स पल्स के मुताबिक बीजेपी को 44 -53 और झामुमो नेतृत्व वाले गठंबधन को 25 -37 मिल सकती है।
चाणक्य स्ट्रैटेजीस के अनुसार झामुमो को 35 से 38 और बीजेपी गठबंधन को 45 -50 सीटें मिलने की संभावनाएं है।
पीएमएआरक्यू के अनुसार झामुमो गठबंधन को 37 -47, और बीजेपी को 31-40 अन्य को 1-6 मिलने की उम्मीद है
एक्सिस माय इंडिया को झामुमो को 53,बीजेपी को 25 और अन्य 3 सीटें मिलने की उम्मीद है।
टाइम्स नाऊ जेवीसी के मुताबिक झामुमो गठबंधन को 38, बीजेपी को 42 और अन्य को 1 सीट मिलने की उम्मीद है।
आपको बता दें मतदान करने के बाद मतदाता से उसकी राय जानकार एजेंसियां संभावित नतीजों के बारे में एक संभावना लगाते है। हालांकि ये सर्वे सटीक आंकड़े नहीं देते हैं। भारतीय निर्वाचन आयोग ने मतदाता को प्रभावित करने को रोकने के लिए भारत में एग्जिट पोल सभी चरणों पर वोटिंग समाप्त होने के बाद जारी किए जाते है।