दिल्ली शराब नीति मामला: आप नेता संजय सिंह तिहाड़ जेल से हुए रिहा, बोले - 'यह जश्न का नहीं संघर्ष का समय'

  • संजय सिंह जमानत पर जेल से रिहा
  • मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने दी थी जमानत
  • जेल के बाहर बड़ी संख्या में हुए कार्यकर्ता एकत्रित

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-03 14:54 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह बुधवार को जमानत पर तिहाड़ जेल से रिहा हो गए। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें दिल्ली शराब नीति मामले में मंगलवार को जमानत दी थी। कानूनी प्रक्रिया के चलते वह कल रिहा नहीं हो पाए थे। जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने दोनों हाथ उठाकर वहां मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया। 

लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "यह वक्त जश्न मनाने का नहीं है। यह वक्त संघर्ष करने का है। हमारी पार्टी के सबसे बड़े नेता अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को जेल में रखा गया है, हमें पूरा भरोसा है कि इस जेल के ताले टूटेंगे और अरविंद केजरीवाल छूटेंगे।"

वहीं आप नेता की रिहाई पर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, " ये समय खुशी मनाने का नहीं है ये समय संघर्ष करने का है। अभी हमारे तीन बड़े नेता, अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल के अंदर हैं और जब तक वो नहीं छूटेंगे, हम खुशी नहीं मनाएंगे बल्कि संघर्ष करेंगे। जेल के ताले टूटेंगे, अरविंद केजरीवाल छूटेंगे।" 

वहीं संजय सिंह की रिहाई होने पर दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी की प्रतिक्रिया भी सामने आई। उन्होंने मीडिया से कहा, " सुप्रीम कोर्ट ने बार-बार ईडी से पूछा कि मनी ट्रेल कहां है? ईडी के पास कोई जवाब नहीं था और इसी कारण ईडी को कहना पड़ा कि हम जमानत का विरोध नहीं करते हैं और आज 6 महीने बाद संजय सिंह वापस आए हैं। संजय सिंह फिर से शेर की तरह दहाड़ेंगे और भाजपा की तानाशाही को मुंहतोड़ जवाब देंगे।" 

बता दें कि संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह जमानत की प्रक्रिया पूरा करने के लिए आज राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची थी। कोर्ट ने 2 लाख रुपए के जमानती बॉन्ड और इतने ही अमाउंट की सिक्योरिटी पर जमानत दे दी। अनीता सिंह ने 2 लाख का बॉन्ड भरा। कोर्ट ने आप नेता की जमानत के लिए तीन शर्तें रखीं हैं। पहली शर्त है कि वे जेल से बाहर जाकर शराब नीति मामले से जुड़ा कोई बयान नहीं देंगे। दूसरी वह अपना पासपोर्ट सरेंडर करेंगे। तीसरी व आखिरी वो दिल्ली से बाहर जाने के बारे में जांच एजेंसी को जानकारी देंगे् और अपनी लाइव लोकेशन शेयर करेंगे।

Tags:    

Similar News