- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- क्या है यूपीआई ऑटोपे सर्विस?...
Auto Pay Service: क्या है यूपीआई ऑटोपे सर्विस? यूर्जर्स कैसे कर सकते हैं इसका इस्तेमाल? जाने सबकुछ
- ऑटोपे के जरिए यूर्जस अपने आप कर सकते हैं बिल का भुगतान
- इसमें बिल पेमेंट और मोबाइल रिचार्ज जैसे सर्विस भी हैं शामिल
- सिर्फ एक बार यूपीआई पिन की पड़ती है जरूरत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑटोपे एक ऐसी सुविधा है जो उपयोगकर्ताओं को बार-बार करने वाले भुगतानों को अपने आप करने की अनुमति देता है। इसमें बिल पेमेंट, मोबाइल रिचार्ज, ईएमआई और ओटीटी जैसी तमाम सेवाएं शामिल हैं। एक बार सेट अप हो जाने के बाद, भुगतान निर्धारित तिथि पर खुद ब खुद हो जाती हैं। जिससे की यूजर्स को इनके पेमेंट करने के प्रयास से बचत होती है। एक बढ़िया सुविधा जो सुनिश्चित करती है कि आप कभी भी बिल भुगतान से न चूकें। यह सुविधा यूजर्स को बिना किसी रुकावट के सेवा का आनंद लेने में मदद करती है और देर से भुगतान के लिए उन्हें अतिरिक्त शुल्क से भी बचाती है।
कैसे करें इसे सेट अप?
ऑटोपे सेट अप करने के लिए, यूजर्स को जिस भी प्लेटफॉर्म पर इसे सेटअप करना है, उन्हें वहां जाक जिस भी पेमेंट मेथड से वह भुगतान करना चाहे उस पर रीडायरेक्ट करना होता है। बता दें, समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए उपयोगकर्ताओं को न्यूनतम शेष राशि भी बनाए रखना जरूरी होता है। पहली बार, उपयोगकर्ताओं को अपने यूपीआई पिन का उपयोग करना जरूरी होता है। एक बार ऐसा करने के बाद, हर महिने भुगतान स्वचालित रूप से बैंक खाते से कट जाती है।
ये एक ऐसी सुविधा है जिसकी मदद से यूर्जर्स बिना किसी पेमेंट के बारे में याद रखे उनका भुगतान आसानी से कर सकते हैं। इसमें उन्हें ये याद रखने की कोई जरूरत नहीं होती है कि कब उनके सबस्क्रीप्शन की तारीख खत्म हो रही है। उनके चुने गए प्लेटफॉर्म के भुगतान अपने आप हो जाया करते हैं।
Created On :   13 Jan 2025 2:00 AM IST