पेटीएम बना 24 घंटे NEFT सुविधा देने वाला अकेला एप

Paytm is the only app to offer 24-hour NEFT
पेटीएम बना 24 घंटे NEFT सुविधा देने वाला अकेला एप
पेटीएम बना 24 घंटे NEFT सुविधा देने वाला अकेला एप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सप्ताहांत और अवकाश के दिन सहित सभी दिन 24 घंटे NEFT से रुपए ट्रांसफर करने की सुविधा शुरू कर दी है, जिसके बाद भारत की अग्रणी डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम तीन तरीकों से निर्बाध रूप से 24 घंटे रुपए ट्रांसफर करने वाला अकेला पेमेंट एप बन गया है। 

बता दें कि पेटीएम अब UPI, IMPS और NEFT के माध्यम से रुपए ट्रांसफर करता है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि लाखों यूजर्स अब पेटीएम एप से एनईएफटी एक बार में ही 10 लाख रुपए तक ट्रांसफर कर सकते हैं।

पेटीएम का बढ़ा प्रभुत्व
इससे पेमेंट बाजार में पेटीएम का प्रभुत्व और बढ़ गया है, जहां फोन पे और गूगल पे जैसे यूपीआई P2P (पीयर टू पीयर) एप्स एक बार में सिर्फ दो लाख रुपए तक भेज सकते हैं।

पेटीएम पेमेंट्स बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक (MD) सतीश गुप्ता ने कहा, हम सभी महत्वपूर्ण पेमेंट विधियां प्रदान करते हैं और अकेला ऐसा प्लेटफॉर्म हैं जहां यूजर्स NEFT, IMPS, UPI और कार्ड्स का प्रयोग कर तत्काल भुगतान कर सकते हैं। 

इस बढ़ी हुई सीमा के साथ हम इसको लेकर आश्वस्त हैं कि जल्द भुगतान के लिए हमारे ज्यादातर यूजर्स हमारी सेवाओं को तरजीह देंगे। इससे पेटीएम पेमेंट्स बैंक करंट खाता चलाने वाली कंपनियों और उद्योगों को भी लाभ होगा, क्योंकि अब वे किसी भी दिन 24 घंटे 50 लाख रुपए तक का लेन-देन कर सकते हैं।

ट्रांसफर के लिए अच्छा तरीका 
अब तक सिर्फ IMPS सुविधा ही 24 घंटे और सातों दिन भुगतान की सेवा प्रदान करती थी, लेकिन अब उसकी लिमिट दो लाख रुपये से बढ़ गई है। कंपनी ने कहा, जहां अन्य बैंकों का विभिन्न भुगतान विधियों का अलग-अलग इंटरफेस है, वहीं पेटीएम अकेला पेमेंट एप है, जो बिना किसी परेशानी के धन ट्रांसफर के लिए सबसे अच्छा तरीका देता है।

Created On :   18 Dec 2019 4:51 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story