- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Redmi K20 और Redmi K Pro के लिए...
Redmi K20 और Redmi K Pro के लिए भारत में ओपन सेल शुरु
- इसे एमआई डॉट कॉम और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है
- भारत में शाओमी ने सोमवार से अपने रेडमी सब-ब्रांड के दो स्मार्टफोन-रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो की खुली सेल लॉन्च कर दी है
नई दिल्ली, 5 अगस्त (आईएएनएस)। चीनी कंपनी शाओमी ने भारत में अपने रेडमी सब-ब्रांड के दो स्मार्टफोन-Redmi K20 और Redmi K20 Pro की ओपन सेल लॉन्च शुरु दी है। इसे mi.com और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि डिवाइस को सभी प्रीमियम ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा।
भारत में के20 प्रो की कीमत 27,999 से शुरू होती है, यह कीमत 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसके 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये है।
वहीं बात करें रेडमी के20 की तो भारत में इसकी कीमत 21,999 से शुरू होती है, जिसमें 6GB रैम प्लस 64GB स्टोरेज दिया गया है। वहीं इसके 6GB रैम प्लस 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये रखी गई है।
रेडमी के20 प्रो और रेडमी के20 6.39 इंच फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले के साथ 19.5:9 एस्पेक्ट अनुपात में आता है। रेडमी के20 प्रो में स्नैपड्रैगन 855 एसओसी है, साथ ही इसमें 8जीबी रैम है, जबकि रेडमी के20 कम पॉवरफुल स्नैपड्रैगन 730 एसओसी के साथ आता है, इसमें 6जीबी रैम दिया गया है। दोनों डिवाइस में 4 हजार एमएएच बैटरी है और ये एमआईयूआई एंड्रॉइड 9 पाई बेस्ड हैं।
--आईएएनएस
Created On :   5 Aug 2019 5:06 PM IST