इनोवेशन्स कुंभ: CES में दिखेगी 2020 टेक्नोलॉजी

Innovations Aquarius: 2020 technology to be seen at CES
इनोवेशन्स कुंभ: CES में दिखेगी 2020 टेक्नोलॉजी
इनोवेशन्स कुंभ: CES में दिखेगी 2020 टेक्नोलॉजी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 7 जनवरी से लॉस वेगास में इनोवेशन्स का कुंभ है, जिसे जाना जाता है कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (सीईएस) के नाम से। सीईएस की शुरूआत जून 1967 में न्यूयार्क में हुई थी। दुनियाभर की तमाम कंपनियां इसमें हिस्सा लेती हैं। हिस्सा लेने के लिए तगड़ी फीस चुकानी होती है जो 300 डॉलर से लेकर 1700 डॉलर तक के ​विभिन्न पास के रूप में ली जाती है।

1. ये साल 8K टीवी के नाम रहेगा। एलजी, सोनी और सैमसंग इसमें आगे रहेंगी। टीवी का साइज बढ़ेगा। सोनी से उम्मीद है कि नए हाई एंड टीवी के साथ प्रीमियम हेडफोन्स पेश करे। सैमसंग का फ्रेमलेस टीवी का आना तय है। सैमसंग का सेल्फी टाइप एआई इंजन कैमरे कैमरे की मदद से अंगुलियों के मूवमेंट पर नजर रखेगा। हाइलर में स्मार्ट हाइलाइटर होगा।
2. फोल्डेबल पीसी आएंगे। ड्यूल- स्क्रीन कॉन्सेप्ट्स दिखेंगे। लेनोवो फोल्डेबल डिस्प्ले डिस्प्ले टैबलेट में नए खुलासे होंगे। थिंकपैड एक्स 1 आ सकता है। माइक्रोसॉफ्ट के सर्फेस निओ की चर्चा भी है।
3. किचन में आईओटी की दखलअंदाजी बढ़ेगी। पैन्ट्रीऑन के पास ग्रॉसरी का पूरा हिसाब होगा, जिससे ऑटोमैटिक शॉपिंग लिस्ट बनेगी और इंटरनेट आधारित कीमत ढूंढ लेगी। स्मार्ट फ्रिज और पैंट्री के नए वर्जन होंगे।
4. 3D ऑडियो मूवीज तक सीमित नहीं होंगे। घरों में 3D ऑडियो की जरूरत म​हसूस हो रही है। डॉल्बी और सोनी से उम्मीद है कि वे कुछ नया पेश करेंगे।
5. डेल नया लेपटॉप एक्सपीएस 13 पेश कर सकता है। नए एलियनवेर पीसी गेमिंग हार्डवेर के आने की संभावना है। होम सिक्योरिटी टेक में सस्ते आउटडोर कैमरे ट्रेंड बदलेंगे। बिल्ट-इन-साइरन के विकल्प बढ़ेंगे।
 

Created On :   4 Jan 2020 10:47 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story