- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- एप्पल ने बनाया टिकटॉक पर ऑफिशियल...
एप्पल ने बनाया टिकटॉक पर ऑफिशियल अकाउंट
By - Bhaskar Hindi |24 April 2020 9:54 AM IST
एप्पल ने बनाया टिकटॉक पर ऑफिशियल अकाउंट
डिजिटल डेस्क, सैन फ्रांसिस्को, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। एप्पल ने लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर एक ऑफिशियल अकाउंट बनाया है, लेकिन अभी तक इस वेरिफाइड हैंडल से कुछ भी पोस्ट नहीं किया गया है। एप्पल अकाउंट को टिकटॉक वेबसाइट या इसकी एप के माध्यम से यूजरनेम एट द रेट एप्पल के जरिए एक्सेस किया जा सकता है।
एप्पल का यह अकाउंट अपेक्षाकृत नया है और खबर लिखने के समय तक इसके कुल 4138 फॉलोअर्स थे, जबकि इससे कोई वीडियो पोस्ट नहीं किया गया है। 9 टू 5 मैक ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट में कहा कि इंस्टाग्राम पर सफल हुए हैशटैग शोटॉन आईफोन कैंपेन को मजबूत करने के लिए एप्पल टिकटॉक का उपयोग कर सकता है। इंस्टाग्राम पर एप्पल के 2.3 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स हैं।
Created On :   24 April 2020 3:00 PM IST
Next Story